VIDEO: लाहौर टेस्ट मैच में कंगारुओं का काल बने शाहीन अफरीदी, 3 गेंदों में वॉर्नर-लाबुशेन को भेजा पवेलियन

Published - 21 Mar 2022, 06:42 AM

Shaheen Afridi Lahore Test

PAK vs AUS: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) अपने मुल्क की धाकड़ तेज गेंदबाज बनाने की रिवायत को बखूबी आगे लेकर जा रहे हैं। मैच दर मैच शाहीन की गेंदबाजी की धार और ज्यादा पैनी होती नजर आ रही है, इसका मुजायरा उन्होंने पकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में दिया है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाइ टीम पर शाहीन काल बन कर टूट पड़े हैं। सिर्फ 3 गेंदों के भीतर उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को मार्नस लाबुशेन को पवेलियन की राह दिखा दी है।

Shaheen Afridi ने लाहौर टेस्ट मैच में मचाई सनसनी

पकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के लिए लाहौर के दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, 13 साल के लंबे अरसे के बाद लाहौर में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है। मैच की शुरुआत में ही स्टेडियम में बैठे दर्शक उत्साह से भर गए जब पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने 3 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के 2 धाकड़ बल्लेबाजों को आउट कर दिया।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर शाहीन (Shaheen Afridi) ने तेज गति की इवस्विंग पर डेविड वॉर्नर को LBW आउट किया। वॉर्नर 13 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए लाबुशेन को ओवर की चौथी गेंद पर अफरीदी ने बाहर जाती हुई गेंद पर लाबुशेन को ड्राइव करने पर मजबूर किया, इस दौरान बल्ले का किनारा लग कर गेंद विकेटकीपर के दस्तानों पर पहुंच गई।

लाहौर में होगा PAK vs AUS टेस्ट सीरीज का फैसला

PAK vs AUS Lahore test
इसके साथ ही आपको बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच इससे पहले 2 टेस्ट मैच बेनातीजा रहे हैं। इस दोनों ही मैचों में बल्लेबाजी के अनुकूल पिच बनाने को लेकर क्रिकेट जगत और फैंस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की खूब किरकिरी की थी। लेकिन अब तीसरे टेस्ट मैच में अबतक का खेल देखकर लग रहा है कि लाहौर टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले की अच्छी खासी जुगल बंदी देखने को मिलेगी। इस टेस्ट मैच में खबर लिखने तक 15 ओवर का खेल हो चुका है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाए हैं।