पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने हैट्रिक को लेकर बड़ा खुलासा किया है. हर गेंदबाज का सपना होता है कि वो हैट्रिक ले. लेकिन, जरूरी नहीं कि हर किसी का ये सपना पूरा ही हो जाता है. ऐसी ही एक ख्वाहिश पाक टीम के इस गेंदबाज ने जताई है. उन्होंने हैट्रिक के लिए 3 नाम चुने हैं और तीनों नाम भारतीय टीम के हैं. जिनका हैट्रिक विकेट शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) लेना चाहते हैं. कौन से हैं ये 3 बल्लेबाज आपको भी बताते हैं.
Shaheen Afridi ने हैट्रिक को लेकर जाहिर की खास इच्छा
दरअसल पाकिस्तान के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में कमाल की गेंदबाजी की थी. उन्होंने अपनी इस प्रतिभा से लोगों को खासा प्रभावित भी किया था. हाल ही में उन्हें आईसीसी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड से भी नवाजा था. जी हां साल 2021 के लिए ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स अवार्ड उन्होंने अपने नाम किया था.
2021 में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) कुल 36 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22.20 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 78 विकेट झटके थे. हाल ही में ईएसपीएन क्रिकइंफो पर रैपिड-फायर इंटरव्यू में जब उनसे ये सवाल किया गया कि वह अपनी ड्रीम हैट्रिक के रूप में किन बल्लेबाजों का विकेट लेना चाहेंगे. तो तेज गेंदबाज ने इस सवाल के जवाब में भारतीय टीम के तीन बड़े बल्लेबाजों का नाम लिया.
ये 3 बल्लेबाज हैं अफरीदी की हैट्रिक ड्रीम
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज की ड्रीम हैट्रिक के लिस्ट में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली का नाम शामिल था. हैरानी वाली बात तो यह है कि इन तीनों ही बल्लेबाजों का विकेट उन्होंने पिछले ही साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 में लिया था. जिसके चलते भारत को हार का भी सामना करना पड़ा था.
फर्क इतना था कि यह हैट्रिक नहीं थी. लेकिन, शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अपनी स्पेल में नई गेंद से करिश्माई गेंदबाजी की थी. जिसके सामने अनुभवी भारतीय बल्लेबाज भी नहीं टिक सके थे. उन्होंने सबसे पहले रोहित शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद केएल राहुल को और फिर अपने आखिरी ओवरों में विराट कोहली का शिकार किया था.
कोहली के विकेट को बताया सबसे बेशकीमती विकेट
आपको याद दिला दें कि पाकिस्तान टीम के इस तेज गेंदबाज ने विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में कैच आउट कराया था. अपने छोटे से क्रिकेटर करियर में ही उन्होंने एक अलग ही छाप छोड़ी है और उन्हें मौजूदा दौर के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिना जाता है. इस युवा तेज गेंदबाज से जब उनके करियर के सबसे फेवरेट विकेट के बारे में सवाल किया गया तो शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने विराट कोहली का नाम लिया.
उन्होंने कहा ये मेरे करियर का सबसे बेशकीमती विकेट था. इसके बाद उनके उस रिकॉर्ड के बारे में भी पूछा गया जिसके साथ वो अपना करियर खत्म करना चाहते हैं तो उन्होंने कहा. 'मैं तीनों प्रारूपों में नंबर एक बनना चाहता हूं.'