आयरलैंड सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया को लगा झटका, इस खिलाड़ी ने अचानक संन्यास लेने का किया फैसला!

author-image
Nishant Kumar
New Update
Shahbaz Ahmed may retire from Team India after the end of Ireland tour

Team India: भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेला जाने वाला तीसरा टी20 मैच रद्द कर दिया गया. बारिश के कारण इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. इसके कारण मैच रद्द हो गया. हालांकि, तीसरा मैच रद्द होने के बावजूद टीम इंडिया सीरीज 2-0 से जीतने में कामयाब रही. इसके साथ ही भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खत्म हो गई. इस सीरीज के खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का करियर भी खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है.

इस खिलाड़ी को Team India के एक भी मैच में नहीं मिला मौका

Shahbaz Ahmed Shahbaz Ahmed

दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के शाहबाज अहमद हैं. आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की इस टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने कुल 15 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. इनमें से शाहबाज अहमद ऐसे खिलाड़ी थे, जो टीम में रहते हुए भी एक भी मैच नहीं खेल सके.

टीम मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी को एक भी मौका नहीं दिया. बता दें कि शाहबाज ने अब तक टी20 में डेब्यू नहीं किया है. माना जा रहा था कि वह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना टी20 डेब्यू कर सकते हैं. लेकिन कप्तान बुमराह ने खिलाड़ी को एक भी मौका नहीं दिया.

वनडे डेब्यू कर चुके शाहबाज

Shahbaz Ahmed

शाहबाज अहमद ने टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे डेब्यू किया है. शाहबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 3 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्हें सिर्फ 3 विकेट मिले. शाहबाज ने पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्हें आखिरी बार दिसंबर-2022 में बांग्लादेश के खिलाफ नीली जर्सी में देखा गया था. इसके बाद से ही वह टीम से बाहर हैं.

हालांकि उम्मीद थी कि इस खिलाड़ी को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में मौका मिलेगा. लेकिन इस दौरे पर भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया. जिस तरह से मैनेजमेंट उनके साथ व्यवहार कर रही है उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि आने वाले समय में यह हाल रहा तो वो जल्द ही भारतीय टीम से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

वाशिंगटन सुंदर टीम की पहली पसंद रहेंगे

आपको बता दें कि शाहबाज अहमद को आगामी एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया (Team India) में भी चुना गया है. लेकिन उन्हें यह मौका मिलने की उम्मीद कम है, क्योंकि वाशिंगटन सुंदर आयरलैंड दौरे पर टीम प्रबंधन के पहली पसंद थे. इसी तरह एशियन गेम्स में भी वॉशिंगटन सुंदर टीम की पहली पसंद होंगे. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस ऑलराउंडर के पास संन्यास लेने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचेगा. इसके अलावा अगर शाहबाज अहमद के आईपीएल करियर की बात करें तो वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं. उन्होंने 39 मैचों में कुल 14 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया से हारने के बाद आयरलैंड के कप्तान ने खोया आपा, बोले – “अब सीधा वर्ल्ड कप में…”

team india indian cricket team Shahbaz Ahmed IRE vs IND