'मैं जानता हूं कि हम हार गए हैं....' Shah Rukh Khan ने हार के बाद भी ऐसे बढ़ाया टीम का हौसला

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022- shah rukh khan motivational message after kkr defeat against RR

Shah Rukh Khan: IPL 2022 में 18 अप्रैल को खेले गए मैच में मिली राजस्थान के खिलाफ हार के बाद कोलकाता के मालिक शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) ने इस पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस मुकाबले में नाइट राइडर्स को 7 रनों से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अपनी चौथी जीत हासिल करते हुए राजस्थान ने प्लेऑफ की ओर एक कदम और आगे बढ़ चुकी है.

राजस्थान के खिलाफ मिली इस हार के बाद KKR कैंप में निराशा की झलक सभी के चेहरे पर देखी जा सकती थी. क्योंकि ये इस सीजन में कोलकाता की हार की हैट्रिक रही. वहीं शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) ने इस पर क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी हम आपको बता देते हैं.

शाहरूख खान ने बढ़ाया टीम के खिलाड़ियों का हौसला

 shah rukh khan motivational message after kkr defeat vs RR

दरअसल इस हार के बाद कोलकाता टीम के खिलाड़ी काफी ज्यादा मायूस हैं. लेकिन, वो निराशा और टूटा हुआ खुद को ना महसूस करें इसलिए टीम के मालिक शाहरुख खान ने अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन प्रयास किया है. राजस्थान से मिली हार के बाद भी उन्होंने अपनी टीम के प्लेयर्स की तारीफ करते हुए कहा है कि उनकी टीम लड़कर हारी है और ऐसी हार से दुखी नहीं होना चाहिए.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए लिखा,

'आप सभी ने बहुत अच्छा खेला. श्रेयस अय्यर, आरोन फिंच और उमेश यादव ने शानदार कोशिश की. इसके साथ ही मैं सुनील नारायण को भी KKR के लिए 150वें मैच खेलने और ब्रेंडन मैक्कुलम को उनकी यादगार पारी के 15 साल पूरे होने पर बधाई देता हूं. मैं जानता हूं कि हम हार गए हैं लेकिन, इस तरह लड़कर हारना बुरा नहीं है. अपना हौसला बनाए रखें.'

ऐसा रहा पिछले मैच का नजारा

RR vs KKR 2022

फिलहाल शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) के इस मैसेज से वाकई टीम के खिलाड़ियों को राहत तो मिली ही होगी साथ ही मनोबल भी बढ़ा होगा. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि अगले मैच में पूरी टीम विरोधियों पर भारी पड़ सकती है. क्योंकि केकेआर के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है जो किसी भी पल मैच के रूख को पलट सकते हैं और विरोधियों को नाको चने चबवा सकते हैं. राजस्थान के खिलाफ भले कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, इस मैच में कुछ खिलाड़ी जीत के लिए लड़ने की मिसाल बन गए.

इस मुकाबले पर एक नजर डालें तो राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. जोस बटलर की शतकीय (103) पारी ने कोलकाता के लिए राह मुश्किल कर दी थी. पडिक्कल (24), सैमसन (38) और हेटमायर ने (26) रन की शानदार पारी खेली खेली थी. जिसके बदौलत राजस्थान ने जीत के लिए 218 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को 7 रनों से नजदीकी शिकस्त झेलनी पड़ी.

shah rukh khan IPL 2022 RR vs KKR