सचिन तेंदुलकर ने शेफाली वर्मा पर जताया भरोसा, कहा- टेस्ट में करेंगी अच्छा

author-image
Sonam Gupta
New Update
sachin tendulkar-WTC Final

महिला क्रिकेट टीम की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) एक बहुत ही आक्रामक बल्लेबाज हैं। उन्होंने सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ा। शेफाली ने ना केवल क्रिकेट फैंस बल्कि बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित किया है। अब सचिन तेंदुलकर ने शेफाली की आक्रामक बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें उनका खेलने का तरीका काफी पसंद है।

मैंने शेफाली की बल्लेबाजी का लिया भरपूर आनंद

shafali verma

Shafali Verma ने एक बार साक्षात्कार में खुलासा किया था कि सचिन तेंदुलकर को देखकर ही उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरु किया था। आज ऐसा मुकाम उन्होंने हासिल किया है कि खुद सचिन तेंदुलकर ने शेफाली के खेल का आनंद उठाते हैं। एक साक्षात्कार में शेफाली को खेलते हुए देखने की अपनी मैमोरी को याद करते हुए तेंदुलकर ने कहा,

“उनकी निडरता, बैट का स्विंग होना, उनका डॉमिनेशन और आक्रामकता। मैंने उनकी बल्लेबाजी का भरपूर आनंद लिया और यह देखना अद्भुत था। अपने आप को कुछ समय दें और फिर गेम पर अपनी पकड़ बनाओ, फिर क्रिकेट संभाल लेगा। अपने आप को अपनी स्वाभाविक प्रवृत्ति के साथ ही मैदान पर खेलो। यह एक तेज गेंदबाज हो, या दोनों सलामी बल्लेबाज, बस इसे कुछ समय दें।”

तेंदुलकर को है Shafali Verma की क्षमता पर विश्वास

शेफाली वर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एक टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला है। उन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन किया और अब उन्हें टेस्ट जर्सी पहनने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा,

‘‘17 साल की किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह, आप उसके अंदर उत्साह और ऊर्जा देख सकते हो। मुझे काफी खुशी है कि उसने प्रगति की और वह भारत के लिए अच्छा कर रही है। वह भारत की नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट की अहम सदस्यों में से एक होगी क्योंकि उसमें बल्लेबाजी करते हुए लोगों का ध्यान खींचने और उन्हें जोड़े रखने का कौशल और क्षमता है।’’

शेफाली से कही थी मेहनत करने की बात

shafali verma

सचिन तेंदुलकर ने Shafali Verma के साथ हुई मुलाकात के दौरान बातचीत के दौरान अपनी बात रखते हुए बताया कि उन्होंने शेफाली को मेहनत करने की बात कही थी। सचिन ने कहा,

‘‘जब हम जंगलों में लगी आग से प्रभावित हुए लोगों की सहायता के लिए धनराशि जुटाने के इरादे से मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में थे तो उस समय मैं शेफाली से मिला था। हमने कुछ देर बात की थी। मैंने उसे कहा था कि मुझे आपकी बल्लेबाजी और शॉट खेलते हुए खुद को जाहिर करने का तरीका पसंद है। मैंने उसे कड़ी मेहनत करते रहने को कहा।’’

सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया शेफाली वर्मा