T20 blast : इंग्लैंड में इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इस मैच पर लगभग अपनी पकड़ बना ली है. इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बीच पाकिस्तानी खिलाड़ी का जलवा देखने को मिला है। इस खिलाड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड में गेंदबाजों की लंका लगा दी है। आइये आपको बताते है कौन वो खिलाड़ी
शादाब खान T20 blast खेल रहे
आपको बता दें कि हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) हैं। मालूम हो कि इस समय इंग्लैंड में विटैलिटी टी20 ब्लास्ट (T20 blast) क्रिकेट खेला जा रहा है. इस टी20 टूर्नामेंट में पाकिस्तान समेत लगभग सभी देशों के क्रिकेटर खेल रहे हैं. इस लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को देखने को मिल रहा है। चाहे शाहीन शाह अफरीदी हों, नसीम शाह हों या शादाब खान। सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से क्रिकेटप्रेमियों का ध्यान खींच रहे हैं.
शादाब खान ने 59 रन बनाए
शादाब खान (Shadab Khan) ने बीते दिन ससेक्स टीम की ओर से खेलते हुए 59 रन की तूफानी पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने मिडलसेक्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. शादाब खान ने इन 30 गेंदों में 59 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके जड़े। इस दौरान शादाब खान का स्ट्राइक रेट 196 के करीब रहा। इसके बाद गेंदबाजी में भी शादाब खान ने शानदार प्रदर्शन किया। शादाब खान ने 4 ओवर में 30 रन दिए। लेकिन वह कोई विकेट नहीं ले सके। शादाब खान की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत ससेक्स की टीम 20 ओवर में 181 रन ही बना पाई।
ससेक्स की टीम 4 रन से जीत गई
इसके अलावा मैच की बात करें तो बीते दिन मिडिलसेक्स और ससेक्स के बीच T20 blast में मैच खेला गया. इस मैच में ससेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 181 रन बनाए। जवाब में मिडिलसेक्स की टीम 175 रन ही बना सकी। नतीजतन ससेक्स की टीम ने यह मैच 4 रन से जीत लिया।
ये भी पढ़ें: VIDEO: “कुछ तो शर्म करो”, इधर टीम इंडिया का हुआ बुरा हाल, उधर ड्रेसिंग रूम में पार्टी करते दिखे विराट कोहली