पाकिस्तान टीम के उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) ने पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और बाबर आजम की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. मौजूदा टीम के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी में पाक टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. वो अपने नेतृत्व में लगातार सीरीज जीत रहे हैं, लेकिन पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने भी अपनी अगुवाई में साल 2017 में टीम को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताया था. जिसे पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं भुलाया जा सकता है. वहीं शादाब खान (Shadab Khan) ने दोनों खिलाड़ियों की कप्तानी को लेकर अपनी राय रखी है.
Shadab Khan ने बताया दोनों कप्तानों के बीच का अंतर
शादाब खान (Shadab Khan), बाबर आजम और सरफराज अहमद दोनों की ही कप्तानी में खेले हैं. इसीलिए वो बता सकते हैं कि दोनों में फील्ड पर कौन बेहतर कप्तान है. वैसे तो दोनों खिलाड़ियों की कप्तानी करने का अंदाज अलग है, लेकिन शादाब का मानना है कि पूर्व कप्तान सरफराज खान मैदान पर काफी एक्टिव थे. वहीं बाबर मैदान पर अपने इमोशन्स जाहिर नहीं करते हैं. वहीं शादाब खान (Shadab Khan) ने दोनों खिलाड़ियों की कप्तानी पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
'देश की टीम के लिए कप्तानी करना काफी मुश्किल है. बाबर पहले प्रेशर में आ जाते थे, लेकिन अब वो एक कप्तान के तौर पर ज्यादा अच्छे तैयार हो चुके हैं.'
सरफराज के बाद बाबर को मिली कमान
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद(Sarfraz Khan) के लिए साल 2019 अच्छा नहीं रहा. पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल तक का सफर तय नहीं कर सकी थी और लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी. जिसके बाद पीसीबी में हलचल मच गई थी और कप्तान सरफराज अहमद को भी कप्तानी से हटा दिया गया था. सरफराज के बाद पीसीबी ने टीम के विस्फोटक बल्लेबाज बाबर आजम को कप्तान बनाया गया जो अभी तक टीम की कमान संभाल रहे हैं.
बाबर की कप्तानी के मुरीद हुए जावेद मियांदाद
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अपनी कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी की जमकर तारीफ जा रही है. जब से उन्होंने टीम की कमान संभाली है. तब से पाक क्रिकेट टीम का खेल बेहतर होता चला जा रहा है. वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने बाबर आजम की कप्तानी की जमकर तारीफ की. जावेद मियांदाद ने लंका से पहला टेस्ट जीतने के बाद कहा था कि,
'बाबर खेल के साथ-साथ कप्तानी में भी मेच्योर हो चुके हैं. इसका क्रेडिट टीम के खिलाड़ियों और नंबर-1 कैप्टन बाबर आजम को जाता है बाबर आजम हमारा कप्तान कूल है वो कभी भी अपना आपा नहीं खोता'
और पढ़े: ‘लिखकर ले लो अर्शदीप सिंह तीसरा ODI खेलेगा’, दानिश कनेरिया ने आखिरी ODI के लिए कर दी बड़ी भविष्यवाणी