WI vs IND 2022
WI vs IND 2022: Harshdeep Singh

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने तीसरे वनडे से पहले भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 27 जुलाई को वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज के शरूआती दोनों मुकाबले जीतकर 2-0 से आगे चल रही है. वहीं भारतीय टीम आखिरी मैच को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी.

Danish Kaneria ने अर्शदीप सिंह पर दिया बड़ा बयान

Danish kaneria angry on PCB selectors
Danish Kaneria

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे मैच में युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. जबकि आवेश खान को टीम का हिस्सा बनाया गया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरे और आखिरी मुकाबले में अर्शदीप को मौका दिया जा सकता है. जिसपर पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अपने यूट्यूब चैनल पर दांवा ठोकते हुए कहा,

‘मेरे शब्द मार्क कर लो, अर्शदीप सिंह तीसरा वनडे जरूर खेलेगा और इम्पेक्ट भी करेगा. अर्शदीप में कला है और वह दिमाग का इस्तेमाल करके गेंदबाजी करता है. वो समझदारी से बॉलिंग करता है. उसे पता विकेट कैसे लेने हैं’. 

‘टी20 वर्ल्ड कप के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं’

Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एक शानदार गेंदबाज हैं. वो बॉलिंग करते हुए काफी किफायती साबित होते हैं. उन्हें आईपीएल में पंजाब के लिए गेंदबाजी करते हुए देखा गया है. उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से पंजाब की टीम को कई मैच जिताए हैं. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 अक्टूबर-नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है.

ऐसे में टीम इंडिया अच्छे गेंदबाजों को अपनी स्क्वाड में शामिल करना चाहेगी. वहीं दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) का मानना है कि अर्शदीप टी20 वर्ल्ड कप के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं. उन्होने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

अर्शदीप भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. एशिया कप दुबई में होगा और वहां अर्शदीप कामयाब हो सकता है, क्योंकि दुबई में लेफ्ट आर्म पेसर अच्छा करते हैं’.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...