''हम सेमीफाइनल में जरूर...'', शादाब खान ने दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने से पहले भरी हुंकार, वर्ल्ड कप जीतने पर दिया बड़ा बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
''हम सेमीफाइनल में जरूर...'', Shadab Khan ने दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने से पहले भरी हुंकार, वर्ल्ड कप जीतने पर दिया बड़ा बयान

Shadab Khan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) अपने खराब प्रदर्शन के चलते फैंस के निशाने पर बने हुए हैं. विश्व कप 2023 में शादाब अभी तक बल्ले से और गेंद से फ्लॉप साबित हुए हैं. पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला  साउथ अफ्रीका से 27 अक्टूबर को चेन्नई में खेलना है.

यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला होने वाला है. अगर  पाकिस्तान इस मैच तो हार जाती है तो उन्हें विश्व कप से बाहर होकर कराची की फलाइट पकड़नी पड़ सकती है. मगर इस मैच से पहले शादाब खान ने बड़ा बयान दिया है.

Shadab Khan ने दिया बड़ा बयान

Shadab Khan Shadab Khan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप 2023 अभी तक अच्छा नहीं गुजरा है. जिसकी वजह से बाबर आजम एंड कंपनी में फैंस के रोष का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से काफी निराश है. गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजों ने काफी निराश किया.

मगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपना आगामी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा. नहीं तो बाहर होने की नौबत आ सकती है. मगर शादाब खान (Shadab Khan) को पूरा भरोसा हैं कि उनकी टीम सेमीफाइनल में जरूर पहुंचेगी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

''हम चमत्कार में विश्वास करते हैं और हम पहले भी ऐसी स्थितियों से उबर चुके हैं. हमें उम्मीद है और हम सेमीफाइनल में पहुंचेंगे इनशाल्लाह.''

अपनी आलोचना पर तोड़ी चुप्पी

Image

शादाब खान (Shadab Khan) विश्व कप में अभी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने 5 मैचों में कोई अर्धशतकीय पारी नहीं खेली है. उन्होंने पिछले 5 मुकाबलों में 40,2 32, 09 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी में 3 विकेट ही अपने नाम किए हैं. जिसकी वजब से उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग कि जा रही है. उन्होंने अपनी  आलोचना करने पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा,

''मेरी आलोचना जायज है, मैंने इस विश्व कप में खराब प्रदर्शन किया है और मैं इसे स्वीकार करता हूं. बुरा समय हमेशा के लिए नहीं रहता. हमारी टीम ने भी सभी विभागों में खराब प्रदर्शन किया है और हम आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना सुनिश्चित करेंगे.''

यह भी पढ़े: युवराज सिंह के चेले ने खाई यशस्वी जायसवाल का करियर खत्म करने की कसम, T20 में 373 रन ठोक मचाई सनसनी

shadab khan World Cup 2023 PAK vs SA 2023