Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस समय पाकिस्तान कर रहा है। टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। कुछ समय बाद चारों टीमों के बीच सेमीफाइनल की जंग शुरू हो जाएगी। लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी की कप्तानी जाने वाली है। बोर्ड ने उसे कप्तानी देने का लगभग मन बना लिया है। उसने कप्तानी भी एक ऑलराउंडर को देने का फैसला किया है। और यह खिलाड़ी कौन है, आइए पहले यह जान लेते हैं
Champions Trophy 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी को कप्तानी से हटाया जाएगा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/Mohammad-Rizwan.png)
दरअसल, 29 साल बाद पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी का अधिकार मिला था। लेकिन महज तीन दिन के अंदर ही यह टीम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से बाहर हो गई। भारत और न्यूजीलैंड से हारने के बाद मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम का बांग्लादेश के खिलाफ मैच रद्द हो गया, इस तरह टूर्नामेंट में मेजबान का सफर हार के साथ खत्म हो गया। इतने खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हड़कंप मच गया है। इसके बाद रिजवान की कप्तानी छिनने वाली है। एक पाकिस्तानी मीडिया चैनल में एक सूत्र के हवाले से यह दावा किया गया है
शादाब खान को मिल सकती है कप्तानी
पाकिस्तान के मशहूर वरिष्ठ पत्रकार एजाज वसीम बखरी के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)में खराब प्रदर्शन के बाद पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने रिजवान को टी20 कप्तानी से हटाने का फैसला किया है। चर्चा है कि रिजवान न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में कप्तानी नहीं करेंगे। उनकी जगह बहुत जल्द ऑलराउंडर शादाब खान को टी20 टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
रिजवान का प्रदर्शन बेहद खराब
गौरतलब है कि बाबर आजम के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सफेद गेंद की कप्तानी मोहम्मद रिजवान को सौंपी थी। उम्मीद थी कि रिजवान अपनी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)में पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन न तो खुद रिजवान का कोई खास प्रदर्शन रहा, जबकि उनकी टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई। यह लगातार तीसरा आईसीसी इवेंट है जिसमें पाकिस्तान लगातार तीसरी बार लीग स्टेज से बाहर हुआ है
ये भी पढ़िए : वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, गिल कप्तान, पंत उपकप्तान, तो इन 3 युवाओं का डेब्यू