वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, गिल कप्तान, पंत उपकप्तान, तो इन 3 युवाओं का डेब्यू

WTC का नया चक्र टीम इंडिया (Team India) का जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शुरू होगा। इसके बाद घरेलू सीजन की शुरुआत होगी। घरेलू सीजन में भारत का पहला मैच वेस्टइंडीज से होगा।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India, West Indies cricket team, ind vs wi

Team India: WTC का नया चक्र जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शुरू होगा। इसके बाद घरेलू सीजन की शुरुआत होगी। घरेलू सीजन में भारत का पहला मैच वेस्टइंडीज से होगा। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज कब से शुरू होगी और सीरीज में कितने मैच होंगे। साथ ही बीसीसीआई किस तरह की टीम चुन सकता है। इसके अलावा किसे कप्तानी मिल सकती है। कौन उपकप्तान होगा। आइए आपको ऐसे सभी सवालों के जवाब बताते हैं...।

वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India का ये खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी

 Shubman Gill, Team India, Ranji Trophy
Shubman Gill, Team India, Ranji Trophy Photograph: ( Shubman Gill, Team India, Ranji Trophy )

 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को WTC 2025-27 चक्र में अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों टीमें घरेलू मैदान पर दो मैचों के लिए भिड़ने वाली हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की कप्तानी की बात करें तो इसमें बदलाव हो सकता है। शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है। चर्चा है कि रोहित शर्मा के बाद उन्हें कप्तान बनाने पर विचार किया जा रहा है। शुभमन गिल के अलावा उपकप्तानी ऋषभ पंत के कंधों पर आ सकती है। इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से उन्हें टेस्ट में उपकप्तान की भूमिका मिल सकती है।

वरुण और अभिमन्यु  को मिलेगा मौका

ऋषभ पंत, अभिमन्यु ईश्वरन और मयंक यादव के अलावा वरुण चक्रवर्ती को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में मौका मिल सकता है। मालूम हो कि वरुण ने हाल ही में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इंग्लैंड (Team India) के खिलाफ टी20 सीरीज में 5 मैचों में 14 विकेट लिए थे। उससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंद से कहर बरपाया था। इतने खतरनाक प्रदर्शन के बाद उन्हें वनडे सीरीज में मौका मिला है। यही वजह है कि अब उन्हें टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है। साथ ही अभिमन्यु ने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। यही वजह है कि बीसीसीआई उन्हें मौका दे सकती है।

अभिमन्यु ईश्वर को मिलेगा मौका

अगर रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वर को चुना जा सकता है। सिर्फ वे ही नहीं बल्कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो भविष्य में भारतीय टीम  (Team India) में शामिल हो सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ  Team India  की संभावित स्क्वाड 

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत (उप कप्तान), तनुश कोटियन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।

डिस्क्लेमर - वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यह टीम बीसीसीआई टी20 सीरीज में चुने गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की गई है।


ये भी पढ़िए : रोहित शर्मा ने वनडे में उतारा गेंदबाजों का भूत, 33 चौके और 9 छक्को से बना डाले 146 रन, फिर दोहरा शतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

team india rishabh pant west indies cricket team shubman gill IND vs WI