"वर्ल्ड कप जीते जरूरी नहीं, इंडिया को हराना हमारा मकसद है", Shadab Khan के सिर चढ़कर बोला फाइनल का नशा, दे दिया ऐसा बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"वर्ल्ड कप जीते जरूरी नहीं, इंडिया को हराना हमारा मकसद है", Shadab Khan के सिर चढ़कर बोला फाइनल का नशा, दे दिया ऐसा बयान

"वर्ल्ड कप जीते जरूरी नहीं, इंडिया को हराना हमारा मकसद है", Shadab Khan के सिर चढ़कर बोला फाइनल का नशा, दे दिया ऐसा बयान∼ टी20 विश्व कप2022  (T20 World Cup 2022) का फाइनल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि इंग्लिश टीम ने भारत सेमीफाइनल में 10 विकेटों से हाराकर फाइनल में जगह बनाई है. जबकि पाकिस्तान बांग्लादेश को हराकर यहां पहुंचने में सफल रहे.

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा इस महामुकाबले में कौन किसको शिकस्ते देता है. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच से ठीक पहले पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) ने नासिर हुसैन के साथ बातचीत के दौरान भारत-पाक मैच से जुड़े सवालों पर चौंका देने वाला जवाब दिया.

Shadab Khan भारत-पाक मैच को लेकर यह क्या कह दिया?

Shadab Khan

भारत और पाकिस्तान के हाईवोल्टेज मुकाबले में फैंस ही मैदान पर खिलाड़ियों पर प्रेशर देखने को मिलता है. जिसकी वजह मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. क्योंकि दोनों ही मुल्कों में क्रिकेट को सबसे ज्यादा देखा और पसंद किया जाता है. ऐसे में फैंस एक दूसरे तो नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते है. वहीं मैचे के दौरान खिलाड़ी इन मैचों को जीतने के लि पुरी जान झोंख देते हैं. भारत-पाक मैच को लेकर शादाब खान (Shadab Khan) कहा,

''पाकिस्तान और इंडिया का बड़ा मैच होता है. हमारे लिए भी उनके लिए भी. बचपन से ही ऐसा रहा है कि हम वर्ल्ड कप जीतते हैं या नहीं ये ज्यादा जरूरी नहीं है. जरूरी ये ही कि हमें इंडिया को हराना है. कुछ इस तरह का दबाव रहता है. कुछ इस तरह का दबाव आपको लेकर चलना होता है. चाहे आप खेल रहे हो या नहीं लेकिन, फिर भी आप पर दबाव रहता ही है.''

"हम इंडिया से बेहतर टीम हैं"

Arshdeep Singh-IND vs PAK-ICC T20 WC 2022

टी20 विश्व कप के 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने- सामने थी. जिसमें विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर इंडिया ने पाकिस्तान को हरा दिया था. वहीं इस मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

 ''इस मैच के बाद हमनें बस इतनी बात की थी कि हमें अपना 100 प्रतिशत देना है. रिजल्ट हमारे हाथ में नहीं है. भारत के खिलाफ मैच में हमने अपना 100 प्रतिशत दिया था. हम मैच जीत नहीं पाए लेकिन, हमें पता चल गया कि हम इंडिया से बेहतर टीम हैं. कुछ इस तरह का विश्वास हमें उस मैच से मिला था.''

यह भी पढ़ें:- WATCH : मैथ्यू वेड ने ऋषभ पंत को कहा 25 किलो ज्यादा हैं तुम्हरा वजन, कुछ ऐसी थी विकेटकीपर की प्रतिक्रिया

shadab khan T20 World Cup 2022 ind vs pak 2022