Shadab Khan: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के 3 अक्टूबर को वार्म अप मुकाबला हैदराबाद में खेला गया. पहले अभ्यास मैच में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को 5 विकेट से हारना करना पड़ा. जिसके चलते इस मैच बाबर को आराम दिया गया.
उनकी गैर-मौजूदगी में उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया. जिसके बाद जब वह इस मैच के लिए टॉस के लिए आए जो उन्होंने कैप्टेंसी को लेकर ऐसा बयान दें दिया.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Shadab Khan ने कैप्टेंसी पर दी बड़ी प्रति क्रिया
Shadab Khan
बाबर आजम साल 2000 से पाकिस्तान टीम के कप्तान है. उन्होंने कैंप्टेंसी में पा टीमे 34 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 22 में जीत और 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि उपकप्तान का भार शादाब खान (Shadab Khan) के कंधों पर है. वह नियमित कप्तान की गैर-मौजूदगी में कप्तानी करते हुए नजर आते हैं
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के 3 अक्टूबर को वार्म अप मुकाबले में शादाब खान (Shadab Khan) को कप्तानी करने कौ मौका मिला. इस दौरान उनसे उनकी कैप्टेंसी की बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में बाबर आजम पर तंज कसते हुए कहा,
''मैं कप्तान हूं. मैं एक ऐसा कप्तान हूं कि उन्हें मैदान पर आना होगा और फील्डिंग भी करनी पड़ेगा और पानी भी पिलाना होगा.''
शादाब की फॉर्म पर बने हुए सवालिया निशान
शादाब खान (Shadab Khan) अपनी खराब फॉर्म के चलते पाकिस्तान के निशाने पर बने हुए हैं. शादाब का बॉलिंग और बैटिंग में प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. जिसके नजह से उन्हें टीम से बाहर किए जाने की आवाजे उठने शुरु हो गई है. एशिया कप में भी शादाब फिके नजर आए थे. लेकिन पाकिस्तान टीम के पास उनका रिप्लेसमेंट नहीं है. जिसकी वह से उन्हें विश्व कप में हर हाल में खेलता हुए देखा जा सकता है
यहां देखे वीडियो...
https://twitter.com/SaadIrfan258/status/1709120659807170967
यह भी पढ़े:रवींद्र जडेजा का करियर खाने आया उनका ही चेला, एक मैच में 12 विकेट लेकर ठोका टीम इंडिया का दरवाजा