बाबर आजम को रोहित-विराट से बेहतर मानते हैं Gautam Gambhir, इस मामले में पाक कप्तान को माना बेस्ट!
बाबर आजम को रोहित-विराट से बेहतर मानते हैं Gautam Gambhir, इस मामले में पाक कप्तान को माना बेस्ट!

Gautam Gambhir: देश में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो रही है, जैसे-जैसे इस मेगा इवेंट के शुरू होने की तारीख नजदीक आ रही है. सभी दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट को लेकर अपनी अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं. इस कड़ी में अब टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की भविष्यवाणी की है.

Gautam Gambhir ने की बाबर आजम की तारीफ

Gautam gambhir

पूर्व भारतीय स्टार ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने विश्व कप 2023 से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तारीफ करते हुए एक बड़ी भविष्यवाणी की है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि इस टूर्नामेंट में सभी टीमें बाबर आजम से डरेगी हैं. गंभीर ने बाबर की तकनीक की सराहना की और भविष्यवाणी की कि बल्लेबाज विश्व कप में 3-4 शतक लगा सकता है.

“बाबर आजम के पास बेहतरीन तकनीक है” – गौतम गंभीर

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक शो के दौरान कहा, “बाबर आजम के पास जिस तरह की तकनीक है, मुझे लगता है कि वह इस विश्व कप में पाकिस्तान के लिए तीन या चार शतक लगाएंगे.

बाबर आजम में हर वह गुण है, जिससे वह इस विश्व कप में अपना दबदबा बना सकते हैं. मैंने बहुत कम खिलाड़ी देखे हैं जिनके पास बल्लेबाजी करने के लिए बहुत समय है. मेरा मानना ​​है कि यह रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और डेविड वार्नर हैं.” लेकिन बाबर की क्वालिटी स्तर अलग है.

बाबर आजम ने 80 रन की पारी खेली

मालूम हो कि बाबर आजम वनडे में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. वह वनडे में नंबर 1 बल्लेबाज हैं. वह सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. बाबर ने सिर्फ 97 पारियों में यह मुकाम हासिल किया और हाशिम अमला को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 101 पारियों में 5000 रन बनाए थे.

बाबर के नाम 105 पारियों में 58 की औसत से 5409 रन हैं, जिसमें 19 शतक शामिल हैं. वही साथ ही पाकिस्तान के कप्तान ने अपने विश्व कप अभियान की शानदार शुरुआत की. न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्मअप मैच में उन्होंने 80 रन की शानदार पारी खेली. ऐसे में पाकिस्तानी कप्तान को कम आंकना सही नहीं होगा. हालांकि, टूर्नामेंट में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)की भविष्यवाणी कितनी सच होगी ये देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें :  विराट-रोहित नहीं, ये भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में बनाएगा सबसे ज्यादा रन, एबी डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी