नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए पाकिस्तान टीम के धाकड़ खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) बल्लेबाजी से अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहें। हैदराबाद के मैदान पर नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने कातिलाना गेंदबाजी कर पाक टीम पर जमकर कहर बरपाया और टीम अपने कोटे के 50 ओवर पूरे खेले बिना ही सिर्फ 286 रन पर सिमट कर रह गए।
राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। इस बीच शादाब खान भी अच्छी पारी नहीं खेल सके। वहीं, आउट हो जाने के बाद वह (Shadab Khan) नीदरलैंड्स के गेंदबाज पर भड़कते नजर आए।
Shadab Khan ने आउट होने के बाद नीदरलैंड्स के गेंदबाज को दी गाली!
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स का आमना-सामना हुआ। राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीम के बीच मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप हुआ। मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकले।
ऐसे में निचले क्रम के बल्लेबाज रन बनाने के लिए मेहनत मशक्कत करते दिखे। हालांकि, इस दौरान शादाब खान (Shadab Khan) भी अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखरने में नाकाम रहें। हुआ ये कि पाकिस्तान की पारी के 44वें ओवर मे गेंदबाजी करने के लिए बास डी लीडे आए। इसकी चौथी गेंद उन्होंने शादाब खान को डाली।
Shadab Khan ने की बदतमीजी
बास डी लीडे की इनस्विंगर गेंद पर शादाब खान (Shadab Khan) ने ऑन साइड पर शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन गेंद बल्ले और पैड्स के बीच से निकलते हुए सीधा मिडिल स्टंप पर जा लगी और इसी के साथ पाकिस्तानी खिलाड़ी की पारी का अंत हुआ। अपना विकेट गंवा देने के बाद शादाब खान ने अपना आपा खो दिया और वह पवेलीयन लौटते समय गाली देते दिखे। उन्होंने 34 गेंदों में 32 रन बनाए।
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1710260231136026783?s=20
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर