आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई है। मौजूदा समय तक टीम अपने दो मुकाबले हार चुकी है। लखनऊ सुपर जायंट्स को अब मुंबई इंडियंस के साथ अपना मैच खेलना है। ये मैच ऋषभ पंत की टीम पंजाब किंग्स से हारने के बाद खेलने वाली है। लेकिन मैच से पहले संजीव गोयनका की टीम पर गंभीर आरोप लग गया है। इस आरोप के चलते मामला बढ़ता दिख रहा है। मामला एक अप्रैल का है, जब लखनऊ और पंजाब के बीच इकाना में मैच हुआ था। लेकिन मेजबान फ्रैंचाइजी के हाथों सीजन की भयंकर गलती हो गई।
LSG फ्रैंचाइजी से हो गई भारी गलती?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/04/BeNPZICgGOAQtWaNgB3F.png)
आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। श्रेयस अय्यर की पंजाब ने टीम को आसानी से जीत दिलाई। लेकिन मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मेजबान फ्रैंचाइजी से बड़ी गलती हो गई। एलएसजी पर आरोप लगाया जा रहा है कि मेजबान टीम द्वारा प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान किसी अधिकारी को नहीं भेजा गया था। जबकि हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका मैदान पर दिखाई दिए थे। लेकिन प्रेजेंटेशन में मैच की मेजबानी कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स का कोई भी अधिकारी नहीं थी।
LSG की ओर से क्या कहा गया?
माई खेल की एक रिपोर्ट कहती है कि लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) को अपने प्रतिनिधियों में से एक को सेरेमनी के लिए भेजना था। इसका कारण साफ था कि इस मैच की मेजबानी लखनऊ सुपर जायंट्स कर रही थी। अब आरोप लगाया जा रहा है कि उनकी फ्रेंचाइजी से कोई भी अधिकारी वहां उपस्थित नहीं रहा। वहीं, पंजाब किंग्स से मैच खत्म होने के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी के ओनर संजीव गोयनका तक को मैदान में देखा गया था। जिसके बाद इस बात कर सवाल किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलएसजी की ओर से दावा किया है कि वहां ऐसी कोई व्यवस्था ही नहीं थी। अधिकारी ने कहा कि मिस्टर गोयनका मैदान पर थे और ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी। गेस्ट लिस्ट में उनकी फ्रेंचाइजी से किसी का नाम ही शामिल नहीं था।
कैसा रहा LSG का सफर
आईपीएल 2025 में अगर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के अब तक के सफर के बारे में बात करें, तो पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से टीम को सिर्फ एक रन हार मिली थी। फिर टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आसान जीत मिली। इसी के साछ ही पंजाब किंग्स के साथ भी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं, अब टीम को 4 अप्रैल की मुंबई इंडियंस के साथ मैच खेलना है, जोकि लखनऊ सुपरजायंट्स के होम ग्राउंड इकाना में ही खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत की होगी नए-नवेले खिलाड़ी से भिड़ंत, तो सूर्या का होगा इस हौनहार खिलाड़ी से सामना, यहां देखें MI vs LSG की टॉप-3 बैटल्स