"वो हमारे लिए बेस्ट खिलाड़ी नहीं..", सरफराज खान को टीम इंडिया में जगह ना देने पर सेलेक्टर्स ने तोड़ी चुप्पी, दे दिया अजीबो-गरीब बयान

author-image
New Update
"वो हमारे लिए बेस्ट खिलाड़ी नहीं..", सरफराज खान को टीम इंडिया में जगह ना देने पर सेलेक्टर्स ने तोड़ी चुप्पी, दे दिया अजीबो-गरीब बयान

डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई की टीम के लिए दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इस बार के रणजी सीजन में वह 3 शतक लगा चुके हैं। साल 2019 से ही वह जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। खान 100 के ऊपर के औसत से रन बनाए जा रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका 80 का औसत होने के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम का ऐलान किया था। जिसमें उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। इसे लेकर सरफराज ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। लेकिन, अब सेलेक्टर्स ने उन्हें भारतीय दल में ना चुने जाने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Sarfaraz Khan को लेकर चयनकर्ताओं ने तोड़ी चुप्पी

publive-image

टीम इंडिया (Team India) की सिलेक्शन कमिटी पैनल के एक सदस्य श्रीधरन शरथ (Sridharan Sharath) इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा है कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) निश्चित तौर पर हमारी रडार पर हैं, परंतु हमारे लिए बेस्ट टीम चुनना ही प्राथमिकता है। किसी भी टीम चयन के दौरान संतुलन का भी कुछ ख्याल रखना होता है, यह भी हमारी प्राथमिकता होती है। बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) के लिए खान का चयन नहीं होने पर चयनकर्ताओं पर काफी सवाल उठे थे।

Sarfaraz Khan ने की चेतन शर्मा से मुलाकात

publive-image

खबर है कि सिलेक्शन नहीं होने के बाद सरफराज खान ने अपने एक बयान में कहा,

“बैंगलोर में हुई रणजी ट्रॉफी के फाइनल के दौरान, मैंने जब शतक बनाया, तो मैं सेलेक्टर्स से भी मिला था। मुझे तब यह बताया गया कि आपको अवश्य ही बांग्लादेश में मौका मिलेगा। उसके लिए तैयार रहना। मैं हाल ही में चेतन शर्मा (Chetan Sharma) सर से मिला था।”

इस मुलाकात के बारे में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने खुलासा करते हुए कहा, “मुझे निराश नहीं होने के लिए कहा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छी चीजें होने में थोड़ा समय लगता है। आप बहुत ही करीब हैं। इसलिए, जब मैंने एक ओर महत्वपूर्ण पारी खेली, तो मुझे बहुत उम्मीदें थीं।” बता दें सरफराज खान टीम इंडिया के लिए बल्लेबाज तथा विकेट कीपर के लिए भी काफी उपयोगी साबित हो सकते थे।

रवीन्द्र जडेजा को मिला मौका

publive-image

गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा को चयनकर्ताओं ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम में जगह दी है। इसी के साथ टीम में 4 ऑलराउंडर हो गए हैं। अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो टीम स्कोड में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।

team india टीम इंडिया सरफराज खान Sarfaraz Khan Border-Gavaskar Series