"मैं पूरी रात सो नहीं पाया", सूर्यकुमार यादव के टेस्ट टीम में चयन पर सरफ़राज़ खान ने तोड़ी चुप्पी, बयां किया नजरअंदाज होने का दुख

Sarfaraz Khan: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ फरवरी में होने वाला है. जिसकी मेज़बानी 6 साल के लंबे अंतराल के बाद भारत कर रहा है. इसी को लेकर फैंस भी काफी ज़्यादा उत्साहित हैं. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलना हर भारतीय खिलाड़ी के लिए गर्व की बात होती है.

इस श्रृंखला के लिए बीसीसीआई ने भी शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से आग उगल रहे बल्लेबाज़ सरफराज़ खान को नज़रअंदाज़ करके उनके ऊपर सूर्यकुमार यादव को चुना गया है. जिसके बाद अब सरफ़राज़ (Sarfaraz Khan) ने सूर्य के चयन होने पर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Sarfaraz Khan ने सूर्य को लेकर दिया बयान

Suryakumar Yadav-Sarfaraz Khan

आपको बता दें कि घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए ज़बरदस्त प्रदर्शन करने वाले सरफराज़ खान का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में चयन नहीं हुआ है. सरफराज़ ने रणजी ट्रॉफी में अविश्वसनीय बल्लेबाज़ी की है. वह लगातार मुंबई के लिए बड़ी पारियां खेल रहे थे. ऐसा लग रहा था कि बहुत जल्द वह भारत के लिए सफ़ेद जर्सी (टेस्ट) में खेलते हुए नज़र आएंगे.

लेकिन ऐसा हुआ नहीं. भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका पूरी तरह से परेज़ किया और उनके ऊपर सूर्यकुमार यादव को जगह दी. ऐसे में अब स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार से बातचीत करते हुए सूर्य का टेस्ट टीम में चयन होने पर सरफ़राज़ (Sarfaraz Khan) ने कहा कि,

“जाहिर तौर पर यह (उनके चयन के प्रेरणादायक होने पर) है. सूर्यकुमार मेरे अच्छे मित्र हैं, और जब हम एक साथ टीम में होते हैं तो हम काफी समय एक साथ बिताते हैं. मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. उन्हें लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा लेकिन जिस तरह से वह खेल रहे है, उन्होंने अपने अनुभव को एक साथ लिया है, जिससे चीजें आसान हो जाती हैं.”

 

https://youtu.be/jRSWj0tPv90

“मैं पूरी रात सो नहीं पाया”

Sarfaraz Khan

सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) ने भारतीय टीम में चयन न होने के बाद बहुत ही भावुक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जब उन्हें खबर मिली कि उनका टीम में सेलेक्शन नहीं हुआ है तो वह उस पूरी रात नहीं सो पाए थे. हालांकि उसके बाद उन्होंने आगे यह भी कहा था कि वह अभ्यास करना नहीं छोड़ेंगे. कोशिश करते रहेंगे. सरफ़राज़ खान ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि,

“मैं पूरी रात सो नहीं पाया, मैं पूछता रहा कि मैं टीम में क्यों नहीं हूं, लेकिन मैं अभ्यास कभी नहीं रोकूंगा, मैं कोशिश करता रहूंगा.”

यह भी पढ़े: IND vs NZ: तीसरे वनडे में भारत के लिए डेब्यू करेंगे RCB के लिए खेल चुके ये 2 विस्फोटक बल्लेबाज, अचानक चमकी किस्मत