भारतीय क्रिकेट में कुछ सालों से विराट कोहली (Virat Kohli) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) में से बेहतर कप्तान कौन है इसकी बहस चलती आ रही है। दोनों ही दिग्गजो ने अपने-अपने कार्यकाल में भारतीय टीम को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और टीम को चलाने का तरीका भी सौरव और विराट का एक जैसा ही रहा है।
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में सौरव गांगुली और विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी की तुलना करते हुए बड़ा बयान दिया है। टीम इंडिया के सबसे धाकड़ ओपनर बल्लेबाजो की गिनती में अव्वल स्थान पर आने वाले सहवाग का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही आंकड़ों के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ कप्तान हो लेकिन फिर भी वह गांगुली की तरह टीम बनाने में कामयाब नहीं हुए हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने Sourav Ganguly को माना बेस्ट कप्तान
सौरव गांगुली को 90 के दशक में टीम इंडिया की कमान संभालते हुए फिक्सिंग की काली छाया से निकालने का श्रेय दिया जाता है। इसक साथ ही उन्होंने अपनी टीम में कई मैच विनर खिलाड़ियों को भी जगह दी, जिन्होंने आगे चलकर भारत को विश्व स्तर पर कई मैच जिताए। हरभजन सिंह, युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग को सौरव गांगुली ने ही मौका दिया था। हाल ही में स्पोर्ट्स 18 के नए एपिसोड में वीरेंद्र सहवाग ने कहा,
"सौरव गांगुली ने एक नई टीम बनाई। वह नए खिलाड़ियों को लाए थे और उनके उतार-चढ़ाव के बीच उनका सपोर्ट किया। मुझे संदेह है कि कोहली ने अपने कार्यकाल में ऐसा किया या नहीं। मेरी राय में नंबर 1 कप्तान वह है जो टीम बनाता है और अपने खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देता है। उन्होंने (कोहली) कुछ खिलाड़ियों का समर्थन किया, कुछ का नहीं।"
Virat Kohli और Sourav Ganguly का कप्तानी रिकॉर्ड
गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2022 में जनवरी के महीने में टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। 33 वर्षीय कोहली आंकड़ों के अनुसार भारतीय टेस्ट टीम के सबसे सफल कप्तान है, उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी कि है, जिसमें से 40 मैचों में भारत को जीत मिली है। वहीं अगर वनडे मुकाबलों कि बात कि जाए तो विराट ने 95 वनडे मैच में भारत का नेतृत्व किया है, इसमें उनके खाते में 65 जीत है।
इसके साथ ही सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के कप्तानी रिकॉर्ड पर नजर डाले तो उन्होंने 146 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। जिसमें से उन्हें 76 मुकाबलों में जीत नसीब हुई थी। वहीं 49 टेस्ट मैचों में गांगुली 21 टेस्ट मैच जीतने में कामयाब हो पाए थे।