Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस साल काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। पंत के सुर्खियों में बने रहने की वजह है उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी। ऋषभ पंत न तो बल्लेबाजी से कमाल कर पा रहे हैं और न ही अपनी कप्तानी में कुछ खास रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2022 में जीत से ज्यादा हार हाथ लगी है। ऐसे प्रदर्शन के बाद, भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर अपना बयान दिया है।
Rishabh Pant की फ्लॉप बल्लेबाजी पर भड़के सहवाग
आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में ही फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। क्रिकबज से बातचीत करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपने बल्ले से कुछ कमाल करना होगा। वीरेंद्र सहवाग ने कहा,
"पंत का चलना दिल्ली के लिए बहुत जरूरी है। भले ही ओपनिंग बल्लेबाज कुछ कमाल करें, लेकिन मिडिल ऑर्डर में पंत का रन बनाना जरूरी है। अगर वो एमएस धोनी के फैन हैं तो उन्हें उन्हीं से सीखने की जरूरत है। पंत आखिरी ओवर में 20-25 रन बना सकते हैं, लेकिन इस काम को करने के लिए उन्हें आखिरी ओवर तक टिके रहकर खेलना होगा। "
अब तक फ्लॉप रहे हैं Rishabh Pant
आईपीएल 2022 में ऋषभ पंत का बल्ला अब तक शांत नजर आया है। ऋषभ पंत ने आईपीएल 2022 के 8 मैच खेल लिए हैं, जिसमें वह महज 190 रन ही बना पाए। अब यह खिलाड़ी न तो अपनी टीम के लिए मैच खत्म कर पा रहा है और न ही मध्यक्रम में मजबूत कर पा रहा है। यह भी इस साल दिल्ली के खराब प्रदर्शन की एक बड़ी वजह रही है। दिल्ली को अगर आगे भी अच्छा प्रदर्शन करना है तो पंत को अच्छी पारी खेलनी होगी।
3 विकेट से दिल्ली ने जीता मैच
वीरवार यानि 28 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 41वां मैच खेला गया था। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से मात दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स ने कैपिटल्स को 147 रनों का टारगेट दिया, जिसके बाद दिल्ली ने 6 विकेटों के नुक्स पर ये टारगेट हासिल कर लिया। ये दिल्ली कैपिटल्स की इस चौथी जीत है।