14 महीने बाद हुआ कमबैक तो इमोशनल हो गए मोहम्मद शमी, उठाया अपने 'फ्लाइंग KISS' सेलिब्रेशन से पर्दा

Published - 21 Feb 2025, 10:54 AM

Mohammed Shami champions trophy

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह की कमीं नहीं मालूम पड़ने दी। उन्होंने शानदार कमबैक किया और 5 विकेट अपने नाम किए। जिसके बाद मोहम्मद शमी ने फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन भी किया। सोशल मीडिया पर शमी का सेलिब्रेशन काफी वायरल था, अब इस सेलिब्रेशन के पीछे की वजह का भी पता चल गया है।

किसे याद कर शमी ने किया फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन

Mohammed Shami champions trophy (1)

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किए। जिसके बाद उन्होंने आसमान की तरफ देखते हुए फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन किया। इस सेलिब्रेशन के पीछे की वजह मोहम्मद शमी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई। उन्होंने बताया कि सेलिब्रेशन उनके पिता के लिए था। मोहम्मद शमी के पिता का निधन साल 2017 के जनवरी महीने में दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। सेलिब्रेशन के बारे में कहते हुए शमी ने कहा-

वो फ्लाइंग किस मेरे पिता के लिए थी। वो मेरे आदर्श हैं, मेहनत मेरी है, दुआ आपकी है और देने वाला ऊपर वाला है।

शमी ने सुनाई कमबैक की कहानी

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले कहा था कि विश्व कप के दौरान शानदार फॉर्म में होने से लेकर अचानक खुद को ऑपरेशन टेबल पर पाना और फिर उस फॉर्म से चोटिल हो जाना, ये सब वाकई बहुत कठिन था। डॉक्टर से मेरा पहला सवाल था कि

'मैं मैदान पर वापस आने के लिए कितने दिन का समय ले सकता हूं। उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता आपको चलना, फिर जॉगिंग और फिर दौड़ना सिखाना है और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के बारे में सोचना अभी भी एक दूर का लक्ष्य है। मैं हमेशा सोचता था कि मैं कब अपने पैरों को फिर से जमीन पर रख पाऊंगा, जो व्यक्ति लगातार मैदान पर दौड़ने का आदी है, वो अब बैसाखी पर है। मेरे मन में बहुत सारे विचार आते थे। क्या मैं दोबारा ऐसा कर पाऊँगा? क्या मैं बिना लंगड़ाए चल पाऊंगा?

200 विकेट की कीर्तिमान, शमी ने किया अपने नाम

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 10 ओवर्स की गेंदबाजी में 53 रन दिए और 5 विकेट अपने नाम किए। इसी मैच में मोहम्मद शमी ने वनडे में भी अपने 200 विकेट का आंकड़ा पूरा किया। शमी ने टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में 2013 में डेब्यू किया था। उन्होंने 104 वनडे मैचों में 201 विकेट हासिल किए हैं।

साथ ही मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 64 टेस्ट मैच 229 विकेट और 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 27 विकेट हासिल किए हैं। बताते चलें, वनडे विश्व कप 2023 में शमी बेहद शानदार फॉर्म में थे। लेकिन इंजरी के चलते वो 14 महीनों तक मैदान से दूर रहे। फिर शमी ने सर्जरी के बाद रिहैब करना शुरू किया। जिसके बाद वो घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी मैच में दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें- 9 साल की लंबी शादी टूटने के बाद क्या फिर विदेशी महिला पर दिल हार बैठे शिखर धवन? महीनों से घूम रहे हैं इस महिला के साथ

ये भी पढ़ें- ईशान-पृथ्वी-भुवनेश्वर लौटे, तो अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

Tagged:

Champions Trophy Mmohammed Shami Champions trophy 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.