'ठाकुर, हार्दिक जैसे अच्छे ऑलराउंडर नहीं हैं', कीवी दिग्गज ने दिया चौकाने वाला बयान

Published - 22 Jul 2022, 01:26 PM

WI vs IND 2022

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris) ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को लेकर बड़ा बयान दिया है. शार्दुल और पांड्या के बीच अक्सर तुलना की जाती है कि दोनों में बेस्ट ऑलराउंडर कौन है? जिस पर सबकी अपनी-अपनी अलग राय है, लेकिन शार्दुल को लेकर स्टायरिस की राय सबसे ज्यादा चौकाने वाली है. जिसे जानकर आप भी हैरान हो सकते हैं?

Scott Styris ने दिया चौका देने वाला बयान

scottstyris

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. जिसमें टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आराम दिया गया है और उनकी गैरमौजूदगी में शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. इस मौके का शार्दुल पूरा फायदा उठाना चाहेंगे. इस बीच न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris) ने शार्दुल को पांड्या के जैसा ऑलराउंडर मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने स्पोर्ट्स ओवर द टॉप शो पर बातचीत के दौरान शार्दुल ठाकुर पर बड़ा बयान देते हुए कहा,

'शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी का फायदा मिल सकता है, क्या आपको ऐसे दो खिलाड़ी जरूरत है, क्योंकि शार्दुल ठाकुर हार्दिक पांड्या जैसे अच्छे ऑलराउंडर नहीं हैं. मैं उन पर एक ऑलराउंडर के तौर पर विश्वास नहीं कर सकता.'

'बैकअप का ऑप्शन है शार्दुल ठाकुर'

Shardul Thakur
Shardul Thakur

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं. जबकि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) टीम से अंदर बाहर होते रहते हैं. पांड्या आईपीएल के बाद अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ बॉलिंग और बैटिंग में शानदार प्रदर्शन दिखाया है. इसीलिए स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris) ने शार्दुल को बैकअप का ऑप्शन बताते हुए कहा,

'मुझे लगता है कि वह एक फ्रंटलाइन खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि एक बैकअप प्लेयर के तौर पर खेल रहा है. हमने उसे कभी भारत को मैच जीतवाते हुए नहीं देखा. उनके पास बड़े शॉट्स खेलने की सक्षता है वो खेल खत्म कर फाइनल टच भी दे सकते हैं. अगर ऐसा हो तो अच्छा है.'

Tagged:

WI vs IND 2022 hardik pandya Scott Styris team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.