6 अक्तूबर को स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) की अगुवाई वाली नीदरलैंड्स टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अपनी पहली हार झेली। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ खेले गये मैच में नीदरलैंड्स को 81 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। ये मैच गंवा देने के बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) काफ़ी निराश नज़र आये। दूसरी ओर, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उन्हें ख़ासा प्रभावित किया।
हार के बाद निराश नजर आए Scott Edwards
पाकिस्तान के हाथों पहली शिकस्त झेलने के बाद स्कॉट एडवर्ड्स ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान कहा कि वो पाकिस्तान के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफ़ी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि इस जीत की हक़दार पाक टीम ही थी। नीदरलैंड्स के कप्तान (Scott Edwards) ने बताया,
"इस हार से मैं काफी निराश हूँ। मुझे लगा कि हमने अच्छी फील्डिंग और गेंदबाजी की। लेकिन इस जीत की हकदार पाकिस्तान टीम ही थी। उन्होंने अंत में अच्छी बल्लेबाजी की। मेरे ख्याल से टोटल स्कोर बराबर था, जब हम 120 पर थे तो हमें लगा कि हम मैच में बने हुए हैं। कप्तानी थोड़ा सहज ज्ञान पर आधारित है, इसमें बहुत सारे विकल्प हैं।"
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Scott Edwards इस खिलाड़ी से हुए प्रभावित
स्कॉट एडवर्ड्स ने बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि वह बास डी लीड की प्रफ़ॉर्मेंस से बेहद खुश हैं। उन्होंने (Scott Edwards) कहा,
"बास डी लीडे खेल के तीनों विभागों में शानदार हैं। बस उसका साथ देने के लिए किसी खिलाड़ी की जरूरत थी। हालांकि, वैन बीक से बात नहीं हुई है, हम इसका आकलन करेंगे और देखेंगे कि हम कहां चूके। संभवतः इस मैच को हारने के बाद हम फाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर रह गए है।"
ग़ौरतलब है कि पहले गेंदबाज़ी करते हुए बास डी लीडे ने कुल चार विकेट अपने नाम की और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाज़ी से खूब तंग किया। इसके बाद उन्होंने बल्ले से शतक जड़ते हुए शानदार पारी खेली। बास डी लीडे ने 68 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज़ के पार पहुंचाने कोशिश की। हालांकि, इसके बावजूद टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी और 81 रन से मुक़ाबल हार गई।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर