वर्ल्ड कप 2023 से पहले बड़ा उलटफेर! इस गुमनाम टीम की अचानक हुई टूर्नामेंट में एंट्री, ICC ने भी दी मंजूरी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
World Cup 2023 से पहले बड़ा उलटफेर! इस गुमनाम टीम की अचानक हुई टूर्नामेंट में एंट्री, ICC ने भी दी मंजूरी

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. इस मेगा इवेंट की तैयारी ज़ोरों शोरों के साथा चल रही है. इस बार विश्व  कप 2023 की मेज़बानी भारत के कंधो पर है. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. अब इस मेगा इवेंट को शुरु होने में 2 माह से भी कम का समय बचा है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अब एक छोटे से देश को विश्व कप में एंट्री मिल चुकी हैं. फैंस भी इस खबर से बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं.

इस टीम को मिली World Cup 2023 से पहले जगह

Scotland cricket Team

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के बाद  साल 2024 में अंडर-19 विश्व कप का आयोजन होने वाला है. इस बार स्कॉटलैंड ने यूरोप क्वलीफायर खेलने के बाद होने वाले अंडर-19 विश्व कप में अपनी जगह को सुनिश्चित कर लिया है. बता दें कि पिछले महीने न्यूज़ीलैंड की अंडर-19 टीम ने पूर्वी प्रशांत महासागर और नेपाल क्रिकेट टीम ने एशिया क्वलीफायर में जीत हासिल कर अपनी जगह को अंडर-19 विश्व कप 2024 में पक्का किया था. इसके अलावा नामिबिया ने अफ्रीकी रिजन में शानदार खेल दिखाते हुए अंडर-19 विश्व कप में अपनी जगह को पक्का किया था.

स्कॉटलैंड ने दिखाया शानदार खेल

Scotland cricket Team

स्कॉटलैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम ने पहले नीदरलैंड्स को 46 रनों से पराजित किया. इसके बाद स्कॉटलैंड ने जर्सी को 70 रनों से शिकस्त दी. बाद में स्कॉटलैंड ने नॉर्वे और इटली को भी बुरी तरीके से धवस्त कर दिया. इटली के खिलाफ स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 229 रन बनाए थे. बाद में स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ों ने कहर ढाते हुए इटली की 78 रनों पर ढ़ेर कर दिया.

बता दें कि साल 2024 में होंने वाले अंडर-19 विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. अफ्रीका एशिया और युरोप रिजन खत्म होने के बाद अब अमेरिका रीजन का क्वालीफायर मुकाबला 11 अगस्त से शुरु होने वाला है, जिसमें अर्जेंटीना, बरमूडा, कनाडा, सुरीनाम, यूएसए, जैसे पांच देश शामिल हैं. अमेरिका रीजन के क्वालीफायर मुकाबले केी मेज़बानी कनाडा करेगा, जिसमें केवल 1 ही टीम साल 2024 में होने वाले विश्व कप के लिए क्वलीफाई करेगी.

ये टीमें पहले ही बना चुकी हैं जगह

Scotland cricket team 2अंडर19 विश्व कप 2021 के लिए भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज़, ज़िम्बाब्वे, इंग्लैंड को डायरेक्ट एंट्री मिल चुकी है. इसके अलावा रिजनल क्वलीफायर के माध्यम से न्यूज़ीलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया और नेपाल ने अपनी जगह को सुनिश्चित किया है. अंडर-19 विश्व कप की मेज़बानी का ज़िम्मा श्रीलंका संभालेगा.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Scotland Cricket team World Cup 2023 World cup 2024