T20 World Cup 2021 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम (NZ vs SCO) के बीच दुबई के मैदान पर मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर Scotland ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। परिणामस्वरूप बल्ले के साथ पहले कीवी टीम मैदान पर उतरी। इस दौरान स्कॉटलैंड के विकेटकीपर Chris Greaves ने स्टंप के पीछे से अपने गेंदबाजों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पूरा भारत आपके साथ है। उनकी ये कुछ सेकेंड की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
Scotland के विकेटकीपर ने कुछ इस तरह बढ़ाया हौसला
Scotland wicket-keeper to the bowler Chris Greaves -
"Whole India is behind you".
🇮🇳🤝🏴🙏❣#Scotland #NZvSCO #T20WorldCup pic.twitter.com/yuyb1uUiNz
— AMAN GOYAL 🇮🇳 (@AMAN_VK18_CR7) November 3, 2021
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर Scotland ने फील्डिंग करने का फैसला किया और कीवी टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जहां, न्यूजीलैंड की टीम ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए 173 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया। कीवी टीम की पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जो सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, न्यूजीलैंड टीम ने Scotland पर दबाव बना लिया था और गेंद को हिट कर रही थी। तभी विकेट के पीछे खड़े विकेटकीपर क्रिस ग्रीव्स ने अपने गेंदबाजों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, कि आज पूरा इंडिया आपके साथ है। उनकी वॉइस स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई और इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
भारत चाहेगा जीते स्कॉटलैंड
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 विश्व कप 2021 की शुरुआत अच्छी नहीं रही है, क्योंकि पहले पाकिस्तान से फिर न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। अब परिस्थिति कुछ ऐसी है कि भारत को दूसरी टीमों के नतीजों पर भी ध्यान देना होगा, यदि उन्हें टॉप-4 में जगह बनानी है तो।
इसलिए आज स्कॉटलैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय खेमा ये उम्मीद करेगा की किवी टीम हार जाए, ताकि उनके पास अंतिम चार में पहुंचने का एक मौका बने। हालांकि यदि कीवी टीम हार भी जाती है, तो भारत को अपने तीनों ही बचे हुए मैच बड़े-बड़े अंतर से जीतने होंगे। देखना दिलचस्प होगा कि क्या Scotland की टीम उलटफेर कर सकती है।