ishan suryat20 india IPL
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप का आगाज होने वाला है। यूएई की नई पिचों पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट का इंतजार सभी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। मगर मेगा इवेंट से पहले यूएई में ही आईपीएल 2021 का दूसरा चरण खेला जा रहा है, जिसे सभी मेगा इवेंट की तैयारियों के रूप में देख रहे हैं।

पिछले कुछ मैचों के दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है, जो T20 विश्व कप टीम का भी हिस्सा हैं। जो यकीनन मैनेजमेंट की सिरदर्दी बढ़ा सकती है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि आगामी मेगा इवेंट के शुरु होने से पहले 15 सदस्यीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में उन 3 बदलाव पर नजर डालते हैं, जो आने वाले इवेंट में करने चाहिए।

                  टी20 विश्व कप टीम में करने चाहिए 3 बदलाव

1- ईशान किशन की जगह श्रेयस अय्यर

t20

विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन के अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज शानदार रहा था। मगर इस वक्त वह यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। ये बात ना केवल मुंबई इंडियंस के लिए सिरदर्दी है बल्कि भारतीय खेमा भी इससे परेशान होगा, क्योंकि किशन T20 विश्व कप में बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुने गए हैं।

मगर उनका खराब फॉर्म देखते हुए अब ये कहना गलत नहीं होगा की मेगा इवेंट के लिए टीम मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर को 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं। अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के लिए कमाल की बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। वह मध्य क्रम को मजबूती दे सकते हैं। रही बात विकेटकीपिंग की जो जरुरत पड़ने पर केएल राहुल दस्तानों की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कर भी चुके हैं।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse