New Update
आईपीएल 2024 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं जा रहा है. आईपीएल में सोमवार को बेंगलूरू कि टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों बुरी तरह हार झेलनी पड़ी. यह टीम की लगातार 5वीं हार थी. साथ ही अब तक टूर्नामेंट में यह उनकी छठी हार थी. अब तक खेले गए 7 मैचों में बेंगलुरु की टीम सिर्फ 1 में जीत हासिल कर सकी है.
लगातार हार के कारण फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है. बेंगलुरु के फैंस के मन में ये सवाल होगा कि क्या टीम अब प्लेऑफ में पहुंच पाएगी. तो उत्तर हां है। लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे एक काम करना होगा. आइए आपको बताते हैं कि वो क्या है.
RCB को करना होगा ये काम
- दरअसल, सभी टीमों की तरह आरसीबी (RCB ) को भी आईपीएल 2024 में कुल 14 लीग मैच खेलने हैं.
- अब तक बेंगलुरू टीम 7 मैच खेल चुकी है, जिसमें उनको सिर्फ 1 जीत के साथ 2 अंक मिले हैं.
- अभी बेंगलुरु को 7 मैच और खेलने बाकी हैं. ये सभी सात मैच टीम के लिए करो या मरो वाले हैं.
- यानी आसान शब्दों में कहें तो अगर बेंगलुरु खुद को प्लेऑफ में देख रही है. तो उसे यहां से अपने अगले सभी मैच जीतने होंगे.
लगातार 7 मैच जीतने होंगे
- हालांकि, आरसीबी (RCB ) सिर्फ 6 मैच ही जीत कर भी भी वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है.
- लेकिन इस के बाद टीम को दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा. आपको बता दें कि अगर बेंगलुरु की टीम अपने अगले 7 मैच जीतती है.
- तो उसके 16 अंक हो जायेंगे. अगर टीम सिर्फ 6 मैच जीतती है तो उसके 14 अंक होंगे.
- लेकिन यहां उन्हें दूसरी टीम के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा. ऐसे में बेंगलुरु की टीम के लिए प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए अगले 7 मैच करो या मरो वाले होने वाले हैं.
RCB के आगामी मैचों का शेड्यूल
- आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में आरसीबी (RCB ) का अगला मैच 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा
- 25 अप्रैल को उसका फिर हैदराबाद से मुकाबला होगा. 28 अप्रैल को उसे गुजरात टाइटंस से भिड़ना है.
- 4 मई को फिर से आरसीबी और गुजरात की भिड़ंत होगी.
- 9 मई को उसका मुकाबला पंजाब से, 12 मई को दिल्ली से और 18 मई को उसका मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. साफ है कि आरसीबी का हर मैच बेहद मुश्किल है.