hardik pandya ,team india, t20 world cup , rohit Sharma , Rahul Dravid

Rohit Sharma: जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका के बीच संयुक्त रूप से टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा. ICC का मेगा इवेंट 2 जून से शुरू होने जा रहा है. अजीत अगरकर की अगुवाई में चयन शिखर सम्मेलन मेगा इवेंट के लिए भारत की टीम में एक खिलाड़ी के लिए जगह खोजने की शानदार योजना लेकर आया है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा दुश्मन है. लेकिन वह भारत के लिए मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं. ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ समेत चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी को मौका देकर शानदार खेल दिखाया है. आइए आपको बताते हैं कौन सा प्लायर

Rohit Sharma के इस दुश्मन को मिलेगी टीम इंडिया में जगह!

 

  • आपको बता दें कि यहां जिस खिलाड़ी को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का दुश्मन बताया जा रहा है. वह कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पंड्या हैं.
  • मालूम हो कि हाल ही में मुंबई इंडियंस की कप्तानी विवाद के कारण दोनों खिलाड़ियों के रिश्ते में खटास की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
  • लेकिन मैदान पर दोनों के बीच कोई आपसी मनमुटाव देखने को नहीं मिला
  • लेकिन दोनों के बीच मनमुटाव कि खबरों के बीच अब वर्ल्ड कप 2024 के सेलकटीऑन को लेकर अपडेट  सामने आया है, जिसमे हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया में चुने जाने को लेकर सवालिया निशान लग गया था.  बैठक में ही इस पर चर्चा की गई थी.

हार्दिक पंड्या को करनी होगी लगातार बोलिंग

  • दरअसल हार्दिक को अगर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनानी है तो उन्हें आईपीएल में लगातार अच्छी गेंदबाजी करनी होगी.
  • खबरों के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चयन समिति के साथ बैठक की और उसके बाद ही यह फैसला लिया गया.
  • इसके मुताबिक हार्दिक पंड्या का चयन आईपीएल में उनके गेंदबाजी प्रदर्शन पर निर्भर करता है.
  • मालूम हो पंड्या का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में उतना अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने बल्लेबाजी में तो कुछ अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन गेंदबाजी में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं.

ये भी पढ़ें : “हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया” हार के बाद भी फाफ डू प्लेसिस ने बताया RCB को बेस्ट टीम, इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार

आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन

  • हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी करते हुए 6 मैचों में 26.20 की औसत से 131 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145 का रहा, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 3 विकेट लिए हैं और 12 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं.
  • इससे पता चलता है कि हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी काफी औसत है.
  • इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पिछले हफ्ते बीसीसीआई मुख्यालय में एक बैठक की.
  • इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि हार्दिक पंड्या को टी20 वर्ल्ड कप टीम में तभी जगह मिल सकती है, जब वह अच्छी गेंदबाजी करेंगे और आईपीएल के बाकी मैचों में लगातार ओवर डालेंगे.
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो घंटे की मीटिंग में फैसला लिया गया कि अगर हार्दिक को वापसी करनी है तो उन्हें लगातार गेंदबाजी करनी होगी.

 

 

ये भी पढ़ें : लगातार हार के बाद विराट की टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, IPL 2024 के बीच अचानक ग्लेन मैक्सवेल ने इस वजह से छोड़ा RCB का साथ!