इन दिनों जो विषय सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहा है वो है लो भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष के पद पर अब कौन नजर आएगा। हर कोई बस ये जानने के लिए बेसब्र हैं कि अध्यक्ष की कुर्सी पर क्या एक बार फिर सौरव गांगुली बैठेंगे या फिर किसी नए दिग्गज को ये पद संभालने का मौका मिलेगा। इसी बीच भारतीय बोर्ड के अध्यक्ष को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक सौरव 18 अक्टूबर के बाद से बीसीसीआई का हिस्सा नहीं होंगे।
BCCI का हिस्सा नहीं होंगे सौरव गांगुली: रिपोर्ट्स
दरअसल, दैनिक भास्कर के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते गुरुवार यानी 6 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के दिग्गजों बीच दो मीटिंग हुई। इस बैठक का हिस्सा मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), सचिव जय शाह (Jay Shah), उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल थे।
पहली बैठक एक होटल में और दूसरी बैठक भाजपा के एक दिग्गज मंत्री के घर पर हुई। इस बैठक में ये तय किया गया कि अध्यक्ष पद के लिए होने वाला चुनाव सौरव गांगुली नहीं लड़ेंगे. जबकि जय शाह के पास सचिव पद के लिए चुनाव लड़ने की अनुमति है।
ये पूर्व खिलाड़ी बन सकता है BCCI का नया अध्यक्ष
दैनिक भास्कर के मुताबिक, सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने के बाद इस पद के दो दावेदार हैं। पूर्व खिलाड़ी रोजर बिन्नी और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला में से एक अध्यक्ष और एक आइपीएल चेयरमैन बन सकता है। वर्तमान कोषाध्यक्ष और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के भाई अरुण अध्यक्ष के पद के लिए फिर से नॉमिनेशन करेंगे।
वहीं अन्य पदों के लिए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के पुत्र रोहन जेटली, ओडिशा क्रिकेट संघ से आने वाले संजय बेहरा, हरियाणा क्रिकेट संघ से आने वाले अनिरुद्ध चौधरी का नाम सामने आया है। सौरव के अलावा संयुक्त सचिव जयेश जार्ज और आइपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल को भी चुनाव के लिए नाम देने की इजाजत नहीं दी गई है।
इस दिन होंगे BCCI के चुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) का चुनवा मुंबई में 18 अक्टूबर को होगा. जबकि नामांकन प्रक्रिया 11 और 12 अक्टूबर को की जाएगी। 13 अक्टूबर को आवेदन की जांच होगी और 14 अक्टूबर तक उम्मीदवार को अपना नाम वापिस लेने की अनुमति होगी। इसके बाद ही 15 अक्टूबर को सही नामांकन करने वालों की लिस्ट जारी की जाएगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सौरव गांगुली का पद किसको मिलता है।