सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान, इस मामले में सहवाग और युवराज सिंह से की तुलना

author-image
Shilpi Sharma
New Update
सौरव गांगुली-पंत

बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav ganguly) बीते 2 महीने से स्वास्थ्य खराब होने के चलते अपने काम से दूरी बनाए हुए थे. लेकिन अब जब, वो पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं, तो अपने काम पर वापस लौटने के साथ ही, भारतीय खिलाड़ियों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. इसी बीच उन्होंने टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ा बयान दिया है.

बीते 2 महीनों से खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे थे सौरव गांगुली

सौरव गांगुली

दरअसल साल 2021 के शुरूआती महीने में ही गांगुली को 2 जनवरी को हार्ट अटैक आया था. वर्कआउट करते वक्त अचानक से उनके सीने में दर्द उठा था. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में परिवार वालों ने कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया था, यहां पर उनकी एंजियोप्लास्टी कर दिल की नसों में स्टेंट डाला गया था.

ये भी पढ़ें: Lord's में नहीं इस मैदान पर खेला जाएगा आईसीसी WTC का फाइनल, सौरव गांगुली ने किया खुलासा

7 जनवरी को सौरव गांगुली को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था, लेकिन 27 जनवरी को अचानक के दोबारा उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई थी. इसके बाद उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा था. लेकिन खबर है कि अब वो स्वस्थ हो चुके हैं, और अपने काम का जिम्मा वापस से संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

ऋषभ पंत की सौरव गांगुली ने सहवाग और युवराज से की तुलना

सौरव गांगुली-ऋषभ

हाल में एक निजी न्यूज से रूबरू होते हुए गांगुली ने ऋषभ पंत की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं. इसके साथ ही उन्होंने विकेटकीपर की तुलना दिग्गज विस्फोटक खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender sehwag) और युवराज सिंह (Yuraj Singh) से करते हुए उन्हें उन्हीं के जैसा गेम चेंजर बताया है.

बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि, अब तक बीते 6 महीने को देखें तो टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. जिसे लेकर हमें कप्तान विराट कोहली, रहाणे को शुभकामनाएं देनी चाहिए. इसके साथ ही राहुल द्रविड़ की भी सराहना की जानी चाहिए, जो लगातार अच्छा काम कर रहैं हैं.

टेस्ट चैंपियनशिप देखने के लिए इंग्लैंड जाऊंगा- सौरव गांगुली

सौरव गांगुली

आगे बात करते हुए गांगुली टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (Icc world test championship 2021) में पहुंचने की भी तारीफ की है, उन्होंने कहा कि,

'इंग्लैंड को शिकस्त देकर जिस तरह से भारतीय टीम (Indian Team) ने फाइनल में जगह बनाई है उससे मैं बेहद खुश हूं, और इस मुकाबले को देखने के लिए मैं इंग्लैंड जरूर जाऊंगा'.

सौरव गांगुली ने अपनी तबीयत को लेकर कहा कि,

'मैं पूरी तरह से ठीक हो चुका हूं, और अब अपनी जिम्मेदारियों को भी संभालने के लिए तैयार हूं, और इंग्लैंड (England) के खिलाफ अहमदाबाद में शुरू होने वाले टी-20 सीरीज को भी देखने के लिए मैं जरूर जाऊंगा.'

ये भी पढ़ें: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं केन विलियमसन

सौरव गांगुली युवराज सिंह वीरेंद्र सहवाग ऋषभ पंत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021