बीसीसीआई अध्यक्ष Saurav ganguly ने दिए बड़े संकेत, द्रविड़ और लक्ष्मण के बाद ये दिग्गज भी जुड़ेगा टीम इंडिया के साथ

author-image
Amit Choudhary
New Update
Saurav Ganguly

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के हेड राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को कोच बनाए जाने में बीसीसीआई अध्यक्ष और उनके साथी खिलाड़ी रह चुके सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) की काफी अहम् भूमिका रही थी. द्रविड़ को अगले 2 सालों के लिए भारतीय टीम का नया कोच बनाया गया.

अब गांगुली (Saurav Ganguly)एक और भारतीय ,महान क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को वापस भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जोड़ने की तैयारी में हैं. T20 World cup 2021 के बाद भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल समाप्त हो गया था. जिसके बाद द्रविड़ को ये जिम्मेदारी दी गयी .

भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर

Saurav Ganguly

सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar), सौरव गांगुली (Saurav Ganguly), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी क्रम के फैब-4 का हिस्सा रह चुके हैं. ये चारो ही दिग्गज बल्लेबाज अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. हालाँकि द्रविड़, गांगुली और लक्ष्मण अभी भी भारतीय टीम से जुड़े हुए हैं. द्रविड़ टीम के हेड कोच के रूप में काम कर रहे हैं. गांगुली (Saurav Ganguly) बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर काबिज हैं. वही लक्ष्मण को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के हेड की जिम्मेदारी दी गयी हैं.

अब फैव-4 का हिस्सा रहे चारो बल्लेबाजों में से केवल एक सचिन तेंदुलकर ही इंडियन क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. और अगर वो भी किसी रोले में इससे जुड़ जाते हैं. तो वो केवल भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए ही नहीं बल्कि पुरे वर्ल्ड क्रिकेट के लिए काफी ख़ुशी की बात होगी.

किसी स्टेज पर सचिन भी भारतीय क्रिकेट में शामिल होने का एक तरीका खोज लेंगे: सौरव गांगुली

Saurav Ganguly

खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumder) के शो 'बैकस्टेज विद बोरिया' में सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) को इंडियन क्रिकेट से जोड़ने को लेकर कुछ बड़ी बाते कही. उन्होंने कहा,

सचिन स्पष्ट रूप से थोड़ा अलग हैं. वह इन सब में शामिल नहीं होना चाहते हैं. मुझे यकीन है कि सचिन के भारतीय क्रिकेट में शामिल होने से बेहतर खबर नहीं हो सकती है. किस तरह ये होगा उस पर काम करने की जरूरत है. क्योंकि चारों ओर बहुत अधिक विवाद हैं.

सही या गलत आप कुछ भी करो और कैसे भी करो. विवाद खिड़की के अंदर आ ही जाता है. आपको खेल में सबसे अच्छे टैलेंट को शामिल करने के सबसे अच्छे तरीके खोजने चाहिए और किसी स्टेज पर सचिन भी भारतीय क्रिकेट में शामिल होने का एक तरीका खोज लेंगे.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Ravi Shastri Rahul Dravid sachin tendulkar vvs laxman saurav ganguly