"पाकिस्तान की तो कोई इज्जत ही नहीं है...", सऊदी अरब ने BCCI को दिया करोड़ों का ऑफर, तो भारतीय फैंस ने पाक का उड़ाया जमकर मजाक

Published - 15 Apr 2023, 07:56 AM

"पाकिस्तान की तो कोई इज्जत ही नहीं है...", सऊदी अरब ने BCCI को दिया करोड़ों का ऑफर, तो भारतीय फैंस न...

BCCI: इस समय दुनिया की सबसे बड़ी क्रेकट लीग में आईपीएल का शुमार पहले नंबर पर होता है. दुनिया के बड़े बड़े खिलाड़ी आईपीएल में अपना जलवा दिखाना चाहते हैं. वहीं इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ी को पैसे के साथ -साथ शोहरत भी हासिल होती है. दुनिया भर के क्रिकेटर इस लीग का हिस्सा बनना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सऊदी अरब आईपीएल को देख दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की योजना बना चुका है. हालांकि इस खबर के आते ही क्रिकेट फैंस सऊदी अरब (Saudi Arabia Cricket league) का जमकर मज़ाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सऊदी अरब ने BCCI को दिया था बड़ा ऑफर

द एज, की एक रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब (Saudi Arabia Cricket league) अपनी सबसे बड़ी लीग के लेकर बीसीसीआई (BCCI) से लगातार संपर्क में है. लेकिन सवाल यह है कि क्या भारतीय क्रिकेटर सऊदी अरब में होने वाली लीग का हिस्सा बनेंगे. हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई किसी भी खिलाड़ी को रिलीज़ नही करेगा. जिसको लेकर भारतीय प्रशंसक सोशल मीडिया पर सऊदी अरब को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

फैंस ने किया पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ट्रोल

सऊदी अरब से बीसीसीआई (BCCI) के लिए आए इस ऑफ के बाद से ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ रही है. फैंस का कहना है कि सऊदी अरब दुनिया की सबसे बड़ी लीग भारतीय फैंस के बिना कैसे बन सकती है. इतना ही नहीं कई मीडिया यूजर्स तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भी जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. क्योंकि सऊदी अरब की ओर से सीधा बीसीसीआई को संपर्क किया गया है जबकि पीसीबी (PCB) को इस मामले में पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है. ऐसे में भारतीय फैंस भला पाकिस्तान पर चुटकी लेने से कहां पीछे रहे वाले थे. इसका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन को देखकर लगा सकते हैं.

यहां देखें फैंस का क्रेज़ी रिएक्शन

https://twitter.com/loyalmessi/status/1647095313805594625?s=20

https://twitter.com/IAmGrootX18/status/1647097174050902016?s=20

https://twitter.com/akhileshvt74/status/1647101710765297664?s=20

https://twitter.com/DhivakarDhoni/status/1647099593975533568?s=20

https://twitter.com/InkolluPavantej/status/1646938109660258305?s=20

यह भी पढ़ें: शतक जड़ते ही घमंड में आए हैरी ब्रूक, सरेआम भारतीय फैंस का किया जमकर अपमान, बोले- मैनें इनका मुंह बंद कर दिया

Tagged:

PCB Pakistan Cricket Team IPL 2023 bcci