ब्रेकिंग न्यूज: जसप्रीत बुमराह को लेकर BCCI ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, इस बड़े टूर्नामेंट से करेंगे टीम इंडिया में वापसी
Published - 15 Apr 2023, 07:36 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के घातक गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)अपनी चोट के कारण टीम इंडिया और आईपीएल से दूर चल रहे हैं. देश में इन दिनों आईपीएल का घमासान जारी है और इसके बाद टीम इंडिया को WTC फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड भी रवाना होना है. विश्व टेस्ट चैपिंयनशिप के बाद भारतीय टीम आने वाले विश्व कप की तैयारी में जुट जाएगी. लेकिन क्या टीम इंडिया के घातक गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह विश्व कप 2023 तक फिट हो जाएंगे ? इस विषय पर बीसीसीआई ने उनकी की फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया है.
इस टूर्नामेंट से वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह
BCCI is confident that Bumrah will be fit & available for the World Cup 2023.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 15, 2023
मुंबई को खल रही है कमी
गौरतलब है कि आईपीएल में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं. जसप्रीत मुंबई का अहम हिस्सा है. वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस इस बार अपने 3 मैच में 2 मुकाबला गवां चुकी है. रोहित की टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर विराजमान है. अब तक खेले गए मुकाबले में रोहित एंड कंपनी को जस्सी की कमी खल रही है. उनके टीम में न होने से मुंबई का गेंदबाज़ी आक्रमण कमज़ोर हो गया है. मुंबई के फैंस भी उनकी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
शानदार आंकड़ों के मालिक हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह की आंकड़ों की बात करे तो उन्होंने आईपीएल के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी है. भारत की ओर से जस्सी ने 30 टेस्ट मैच खेलते हुए 128 बल्लेबाज़ो को अपना निशाना बनाया है. वनडे के 72 मुकाबले में भी जस्सी ने 121 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं उन्होंने टी-20 के 60 मैच में 70 विकेट को अपने नाम किया है. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.62 का रहा है. आईपीएल के 120 मुकाबले में उनके नाम 145 विकेट दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के खिलाफ विराट कोहली को फ्लॉप होते देखना चाहते है RCB फैंस, वजह जान आप भी रह जाएंंगे दंग