बटलर, स्मिथ, बाबर नहीं, इस खिलाड़ी से खौफ खा रही है टीम इंडिया, अकेले ही भारत को वर्ल्ड कप से बाहर करने का रखता है दम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
बटलर, स्मिथ, बाबर नहीं, इस खिलाड़ी से खौफ खा रही है टीम इंडिया, अकेले ही भारत को World Cup 2023 से बाहर करने का रखता है दम

World Cup 2023: भारत में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) जोरो-शोरों से आगाज हो चुका है. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी. इस मैच में डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों की पारी देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय पिचों पर बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलेगा.

टीम इंडिया  8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. लेकिन इस मैच से पहले बटलर, स्मिथ, बाबर नहीं ने बल्कि इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा एंड कंपनी टेंशन बढ़ा दी है. ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भारत के लिए खतरा साबित हो सकता है.

ये खिलाड़ी भारत के लिए बन सकता है खतरा

publive-image Saud Shakeel

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में सभी 10 टीमें एक दूसरे के खिलाफ होमवर्क करके मैदान पर उतरने वाली है. टेक्निक इतनी एडवांस हो चुकी है कि खिलाड़ी यूट्यूब पर खतरनाक बल्लेबाजों की कमजोरियां देखकर आते हैं ताकि उन्हें जल्द- जल्द आउट किया जा सके.

वहीं बल्लेबाज गेंदबाजों के खिलाफ पूरा रिचर्स करके आते हैं. किस गेंदबाज को कैसे रडार पर लेना है. लेकिन मुश्किल उन प्लेयर्स के खिलाफ आती है तो पहली बार विश्व कप में खेल रहे हैं या फिर किसी टीम के पहली बार खेल रहे हैं.

क्योंकि उनके बारे में बारे में एक दूसरे पता नहीं होता कि वह ऑल ग्राउंड क्या कर सकते हैं. ऐसा कुछ पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी साऊद शकील (Saud Shakeel) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ किया. उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत की टेशन बढ़ा दी.

World Cup 2023 में की धमाकेदार शुरुआत

publive-image Saud Shakeel

पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी साऊद शकील भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. क्योंकि यह बात उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 68 रनों की पारी खेली. उनकी यह पारी ऐसे समय में आई. जब पाकिस्तान 38 रनों पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. लेकिन उन्होंने रिजवान के साथ बड़ी साझेदारी कर पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना है. जिसमें यह खिलाड़ी भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. साऊद शकील धाकड़ बल्लेबाजी के लिए तो जाने ही जाते है. जबकि गेंदबाजी में कमाल दिखाने में माहिर है.  शकील लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज है. जो विराट कोहली और रोहित शर्मा को मुश्किल में डाल सकते हैं.

क्योंकि इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों का ल लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज के खिलाफ रिकॉर्ड काफी खराब है. एशिया कप में भी देखा गया था कि श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज  स्पिनर डुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) ने भारत की बल्लेबाजी को धाराशायी कर दिया. ऐसी ही कुथ साऊद शकील भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: रोहित-द्रविड़ ने ढूंढ निकाला विराट कोहली का खतरनाक रिप्लेसमेंट, हर मैच में गेंदबाजों की लगा रहा है क्लास

Saud Shakeel