भारतीय टीम के धाकड़ विकेट कीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बूते उन्होंने खूब नाम कमाया है। ईशान किशन ने क्रिकेट के मैदान पर अपनी धुआंधार पारियों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। इस प्रदर्शन के चलते वह मौजूदा समय में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। वहीं, ईशान किशन (Ishan Kishan) जैसा ही धाकड़ खिलाड़ी पाकिस्तान टीम के खेमे में शामिल हो चुका है।
Ishan Kishan जैसा बल्लेबाज पाकिस्तान टीम में शामिल
6 अक्टूबर को पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला खेला। इसमें पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। सलामी बल्लेबाजों के अलावा कप्तान बाबर आजम का बल्ला नीदरलैंड्स के गेंदबाजों के सामने खामोश रहा।
हालांकि, फखर जमन, इमाम उल हक और बाबर आजम के फ्लॉप हो जाने के बाद सऊद शकील ने अपने बल्ले का जलवा बिखेरा। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अर्धशतक जमाया। सऊद शकील ने दबाव की स्थिति में शानदार बल्लेबाजी की और पाकिस्तान के लिए मजबूत स्कोर हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Ishan Kishan के अंदाज में की बल्लेबाजी
दरअसल, भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कई मौकों पर टीम इंडिया को हारी हुई बाजी जिताई है। एशिया कप 2023 में दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर और टॉप-ऑर्डर के फ्लॉप हो जाने के बाद ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया।
उन्होंने 81 गेंदों में 82 रन बनाए थे। इसी तरह सऊद शकील ने भी नीदरलैंड्स के खिलाफ दबाव में बल्लेबाजी कर पाकिस्तान के तेजी से गिरते हुए विकेट के सिलसिले को रोका। लिहाजा, उनकी इस पारी के बाद से कहा जा रहा है कि पाकिस्तान खेमे में इशान किशन (Ishan Kishan) जैसे बल्लेबाज की एंट्री हो गई है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा