अब सिर्फ वनडे और टी-20 कप्तान होंगे सरफराज, ये खिलाड़ी होगा टेस्ट का नया कप्तान
Published - 14 Oct 2019, 02:39 AM

Table of Contents
श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की। फिर इसके बाद टी 20 सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुरी तरह से हार गई। अब अगले महीने पाकिस्तान क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी 20 सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए जल्द ही पाकिस्तान की टीम का ऐलान होने वाला है। खबरों की मानें तो सरफराज को टी 20 औऱ अजहर अली को टेस्ट की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
सरफराज ही रहेंगे टी 20 टीम के कप्तान
2020 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी 20 विश्व कप खेला जाना है। इसके पहले 3 नवंबर से पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 सीरीज खेली जानी है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और पाकिस्तान जल्द ही टीम घोषित करने वाला है।
श्रीलंका से शर्मनाक हार के बाद उम्मीद थी, कि सरफराज अहमद को कप्तानी से हटा दिया जायेगा, लेकिन सूत्रों के मुताबिक ऐसा नहीं होने वाला है. पाकिस्तानी मीडिया से मिल रही खबरों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में सरफराज अहमद ही कप्तान रहेंगे.
अजहर अली करेंगे अब टेस्ट की कप्तानी
अगले महीने से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कप्तान सरफराज अहमद को टी 20 टीम का कप्तान बनाया गया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की कप्तानी टेस्ट की कप्तानी अब सरफराज के हाथ से लेकर मध्य क्रम के बल्लेबाज अजहर अली को सौंपी जाने वाली है।
रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और क्रिकेट प्रबंधन ने सीमित ओवर क्रिकेट में सरफराज की कप्तानी में आत्मविश्वास दिखाया है, बावजूद इसके कि हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी 20 आई सीरीज में पाकिस्तान टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए तीन के तीनों मैचों में हार गई थी।
मलिक और हफीज की हो सकती है टीम में वापसी
खबरों की मानें तो श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले उमर अकमल और अहमद शहजाद को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। पाकिस्तान की टीम टी-20 का ऐलान घरेलू टी-20 टूर्नामेंट नेशनल कप के पहले राउंड के बाद किया जाएगा और इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टी-20 टीम में मौका दिया जा सकता है।
13 अक्टूबर से पाकिस्तान का यह घरेलू टी-20 नेशनल कप शुरू हो रहा है। अगर नेशनल कप में शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज का प्रदर्शन अच्छा रहता है, तो इन दो खिलाड़ियों की भी टीम में वापसी हो सकती है।