इंग्लैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉफी कों वैसे तो संपन्न हुए 1 महीने होने जा रहे है. लेकिन आज भी भारत में पाकिस्तान से हार के और पाकिस्तान में भारत पर जीत के चर्चे होते है. पाकिस्तानियों और भारतीयों की जुबान में आज भी है कि पाकिस्तान ने भारत कों 180 रनों से हराया था. लेकिन जब से पाकिस्तान ने भारत कों हराया है वहां के टीवी डिबेट्स खत्म ही नही हो रहे है. इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने एक इंटरव्यू में भारत से मैच को लेकर कई जवाब दिए.
जब रन लुटा रहे थे तब बहुत गुस्सा हुआ-
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने पाकिस्तान के एक अखबार कों दिए इंटरव्यू में कहा कि जब हमारे लड़के आसानी से रन लुटा रहे थे, तब मै बहुत नाराज हुआ था. मैंने शादाब खान और अली हसन कों समझाया कि अभी मैच को जीते हुआ मत समझो. अभी बहुत दूर जाना है.
केदार जाधव के आउट होने पर हुआ खुश-
केदार जाधव जब बल्लेबाजी करने आए तब भारत के पांच विकेट हो गये थे और हिन्दुस्तान पूरी तरह से दबाव में था. ऐसे में गेंदबाज केदार जाधव कों हल्के में लेने लगे और केदार जाधव आसानी से चौके छक्के लगाने लगे. यह देख कर मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था, लेकिन जब केदार जाधव आउट हुए, तब मै अपनी ख़ुशी रोंक नही पाया. और जोर जोर से उछलने लगा.
पधारो म्हारे देश-
सरफराज अहमद ने कहा कि मै सभी देश के बोर्ड कों यह विश्वास दिलाता हूँ कि अब हमारे देश के हालात पूरी तरह से नियंत्रण और साफ सुथरे है और यहाँ अपनी टीम को भेजने के बारे में सोचे. उन्होंने कहा कि- पाकिस्तान में पिछले 9 सालों से कोई अन्तराष्ट्रीय मैच नही हुआ. लेकिन हमने 9 सालो में टी20 वर्ल्डकप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे खिताब अपने नाम किये.