सरफराज खान की अचानक हुई टीम में एंट्री, टेस्ट मैच शुरू होने से पहले आया बड़ा अपडेट, अब ऐसा है 15 सदस्यीय दल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Sarfaraz Khan की अचानक हुई टीम में एंट्री, टेस्ट मैच शुरू होने से पहले आया बड़ा अपडेट, अब ऐसा है 15 सदस्यीय दल

Sarfaraz Khan: ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए इस सीज़न रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबर लगाने वाले सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan)को मौका दिया जाएगा. लेकिन बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी ने उन्हें एक बार फिर से नज़र अंदाज़ कर दिया. टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी. लेकिन इससे पहले सरफारज़ खान (Sarfaraz Khan)को लिए एक बड़ी खबर सामने आई हैं. अब उनका सिलेक्शन हो गया है, जिसके बाद अब 15 सदस्यीय दल कुछ इस प्रकार होगा.

सरफराज़ खान को मिली जगह

Sarfaraz Khan

रणजी ट्रॉफी में भौकाल काटने वाले सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan)को अब देवधर ट्रॉफी के लिए चयानित किया गया है. अब वह वेस्टज़ोन की ओर से देवधर ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे. सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) को हाल ही में समाप्त हुई दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट ज़ोन की ओर से मौका दिया गया था. लेकिन वे कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. लेकिन वेस्ट ज़ोन के चयनकर्ताओं ने एक बार फिर उनपर भरोस जताया है और देवधर ट्रॉफी के लिए उन्हें वेस्ट ज़ोन में जगह दी है.

रणजी ट्रॉफी में Sarfaraz Khan का कमाल

Sarfaraz Khan

साल 2022-23 रणजी ट्रॉफी में सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) ने कई सारे रिकॉर्ड को अपने नाम किया था और रनों का अंबार लगाया था. वे पिछले 3 सीज़न से रणजी ट्रॉफी में रन बना रहे हैं, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिलेगी. लेकिन बीसीसीआई सिलेक्शन कमिटी ने उनके अरमान पर पानी फेर दिया. बात अगर इस सीज़न रणजी ट्रॉफी की करें तो उन्होंने 6 मैच की 9 पारियों में 92.66 की औसत के साथ 556 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) ने 3 शतक को भी अपने नाम किया है.

देवधर ट्रॉफी 2023 के लिए वेस्ट ज़ोन का स्क्वाड

प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, हार्विक देसाई, हेत पटेल, सरफराज खान, अंकित बवाने, समर्थ व्यास, शिवम दुबे, अतीत सेठ, पार्थ भुट, शम्स मुलानी, अर्जन नागवासवाला, चिंतन गाजा, राजवर्धन हंगरगेकर।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Sarfaraz Khan Deodhar Trophy 2023