ईरानी कप 2024 में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले मुंबई के दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का घरेलू क्रिकेट करियर लाजवाब रहा है। साल 2014 में डेब्यू करने के बाद उन्होंने कई यादगार पारियां खेली। इसके बूते ही वह टीम इंडिया में जगह हासिल करने में कामयाब रहे। आज हम आपको इस आर्टिकल में सरफराज खान की उस तूफ़ानी पारी के बारे में बताने जा रहे हैं इस जिसमें उन्होंने 30 चौके और सात छक्के जड़ते हुए 275 रन बनाए।
Sarfaraz Khan के बल्ले ने काटा बवाल
इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार डेब्यू करने वाले भारतीय युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने अपनी काबिलियत से सभी का प्रभावित किया है। घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वह शानदार नजर आए हैं। रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी और ईरानी कप जैसे टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर गरजा है। इस बीच फरवरी 2022 में सौराष्ट्र के खिलाफ हुए रणजी ट्रॉफी के मैच में तूफ़ानी दोहरी शतकीय पारी खेल सरफराज खान ने सनसनी मचा दी। उनकी इस तूफ़ानी पारी के बूते मुंबई ने लगभग 550 का स्कोर हासिल कर लिया।
इतने छक्के-चौके जड़ मचाया कोहराम
17 फरवरी 2022 से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुए इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान पृथ्वी शॉ और आकर्षित गोमेल की जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही। सौराष्ट्र ने इन दोनों बल्लेबाज को सस्ते में आउट कर पवेलीयन वापिस भेज दिया। हालांकि, इसके बाद अजिंक्य रहाणे और सरफराज खान ने पारी संभालते हुए बवाल काट दिया। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 252 रन की साझेदारी हुई। सरफराज खान ने 30 चौकों और सात छक्कों की मदद से 275 रन बनाए।
बांग्लादेश के खिलाफ नहीं मिला मौका
2024 में सरफराज खान ने भारत के लिए डेब्यू किया था। सीरीज के तीन मुकाबला खेलते हुए उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से बवाल मचा दिया था। भले ही वह शतक लगाने से चूक गए, लेकिन तीन पारियों में अर्धशतक जड़ उन्होंने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद उन्हें IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया। हालांकि, इस दौरान युवा बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। 50 की औसत से 200 रन बनाने वाले सरफराज खान अभी तक टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं।