Joe Root: इंग्लैड टीम के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) का टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है। पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 35वां शतक जड़ा। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में छठे स्थान पर आ गए हैं। इस शतक के साथ ही उन्होंने शतकों के मामले में सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने और यूनिस खान को पीछे छोड़ दिया है।
Joe Root ने जड़ा करियर का 35वां टेस्ट शतक
मुलतान के मैदान पर खेले जा रहे पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम पहली पारी में 556 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजों ने भी पाक गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। जैक क्रॉली 78 और बैन डकेट की 84 रनों की पारी के बाद जो रूट ने इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने टेस्ट करियर का 35 शतक जड़ दिया। उन्होंने अपना ये शतक 167 गेंदों में पूरा किया। अव वह राहुल द्रविड़ के सबसे ज्यादा 36 टेस्ट शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक ही शतक दूर हैं।
World Test Championship में किया बड़ा कारनामा
इस शतक के अलावा जो रूट ने कई और रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 27 रन बनाते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5000 हजार भी पूरे किए। ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट के बाद सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन के नाम हैं। उन्होंने WTC के 45 मैचों में 3904 रन बनाए हैं।
वहीं स्टीव स्मिथ 45 मैचों में 3486 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। इसके साथ ही रूट इंग्लैड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले कुक ने अपने टेस्ट करियर के 161 मैचों में 45 की औसत से 12472 रन बनाए थे। इस रिकॉर्ड को भी अब रूट ने ध्वस्त कर दिया है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर- 51
- जैक्स कैलिस- 45
- रिकी पोंटिंग- 41
- कुमार संगाकारा- 38
- राहुल द्रविड़- 36
यह भी पढ़ेंः IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की बढ़ेगी टेंशन, कंगारुओं के साथ इन दो टीमों के साथ भी खेलना पड़ेगा मैच