रणजी ट्रॉफी में पंत के साथी का जलवा बरकरार, 12 पारियों में ठोक चुके हैं धुआंधार 5 शतक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
रणजी ट्रॉफी में बल्ले से जलवा बिखेर छाए सरफराज खान, अब इस दौरे पर मिलेगी टीम इंडिया में जगह

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) मुंबई की टीम के हीरो बनकर उभरे हैं. रणजी ट्रॉफी में सरफराज ने अपनी गहरी छाप छोड़ी है. उभरते बल्लेबाज सरफराज ने धरेलू क्रिकेट में धुआंधार रन बनाए हैं. ओडिशा के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 165 रन की दमदार पारी खेली. इस खिलाड़ी ने रणजी टॉफी में जबरदस्त फॉर्म दिखाई है. इनके इस प्रदर्शन के चलते टेस्ट टीम के दरवा जे खुल सकते हैं. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के अंदर टेस्ट मैच खेलने का टेम्परामेंट दिखाई पड़ता है, जो टेस्ट क्रिकेट में काफी मायने रखता है.

रणजी ट्रॉफी में चमके Sarfaraz Khan

publive-image

भारत में रणजी टॉफी (Ranji Trophy 2022) खेली जा रही है. जिसमें युवा खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का पूरा मौका मिला. इसलिए ही घरेलू क्रिकेट काआयोजन करया जाता है. मुंबई टीम के खिलाड़ी  सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने रणजी टॉफी में जबरदस्त फॉर्म दिखाई है. इस खिलाड़ी ने अभी रणजी टॉफी में चार पारियां खेली है. जिसमें उन्होंने चार पारियों 493 रन बनाए. इस दौरान इरान इनका औसत 164.33 का औसत रहा.

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का रणजी में दबदबा देखने को मिला है. जहां अजिंक्य रहाणे और पुजारा जैसे खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे हैं, तो वही 24 साल के युवा खिलाड़ी सरफराज ने चार पारियों 493 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक देखने को मिले.वहीं उन्होंने ओडिशा के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 165 रन की दमदार पारी खेली. इससे पहले इसी सीजन में सौराष्ट्र के खिलाफ पहले मुकाबले में 275 रन की पारियां खेली थी.

फर्स्ट क्लास में है शानदार रिकॉर्ड

Sarfaraz Khan

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) में सरफराज खान का दबदबा देखने को मिला. वही उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 32 पारिया खेली है. जिसमें  12 में उन्होंने 50 प्लस स्कोर बनाया है. वही  फर्स्ट क्लास क्रिकेट में त्र शतक लगा चुके हैं. उनका हरेक शतक 150 के आसपास रहा हैं . उनके नाम एक तिहरा और दो दोहरे शतक भी हैं.

सरफराज खान ने साल 2019 में रणजी ट्रॉफी शानदार प्रदर्शन रहा था. इस दौरान उन्होंने  12 पारियों में 176.62 की औसत से 1413 रन बनाए हैं. उनके स्कोर इस प्रकार हैं- नाबाद 71, 36, नाबाद 301, नाबाद 226, 25, 78, 177, 6, 275, 63, 48 और 165 की दमदार पारिया खेली.

Ranji Trophy 2022 Sarfaraz Khan