भारतीय फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सरफराज खान को WTC फाइनल की टीम में मिली जगह

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sarfaraz Khan

WTC Final: कहा जाता है कि स्पष्ट लक्ष्य के पीछे अगर कठीन परिश्रम किया जाए तो सफलता में देरी हो सकती है लेकिन मिलती जरुर है. भारतीय क्रिकेट में ऐसी कहानियां भरी पड़ी हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड जाना है जहां 7 से 11 जून के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है.

इस बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा. यही वजह है कि टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे की वापसी कराई गई है. रहाणे के साथ ही बीसीसीआई ने एक और खिलाड़ी ने भारतीय टीम के दरवाजे खोले हैं, जो वर्षों से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है.

घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने का मिला इनाम, WTC फाइनल के लिए अचानक BCCI ने टीम इंडिया में इस खतरनाक खिलाड़ी की कराई एंट्री

WTC Final: सरफराज खान को मिला मौका

publive-image

बीसीसीआई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पहले ही 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर चुकी है लेकिन मैच के पूर्व बीसीसीआई एहतियात बरत रही है और उन संभावनाओं पर भी विचार कर रही है जिसमें अगर कोई खिलाड़ी इंजर्ड हो जाता है तो फिर क्या होगा. इसी परिस्थिति से निपटने के लिए बीसीसीआई ने 5 खिलाड़ियों को स्टैंड बाई के रुप में तैयार रखने का फैसला किया है. इन पांच खिलाड़ियों में एक नाम है सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का. सरफराज के साथ ऋतुराज गायकवाड़, नवदीप सैनी, ईशान किशन और मुकेश कुमार का नाम भी शामिल है.

घरेलू क्रिकेट में लगाया है रनो का अंबार

publive-image

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए स्टैंड बाई खिलाड़ी के रुप में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का नाम ऐसे ही चयनित नहीं हुआ है. इसके पीछे उनकी वर्षों की मेहनत हैं. पिछले 3 साल के दौरान घरेलू क्रिकेट में जितने रन सरफराज खान ने बनाए हैं उतने शायद ही किसी बल्लेबाज ने बनाए हैं. 2022-2023 रणजी सीजन में भी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. सरफराज ने 122.75 की औसत से 982 रन बनाए थे जिसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे. उनका सर्वाधिक स्कोर 275 था. सरफराज के स्टैंड बाइ के रुप में चयन उन्हें और उनके प्रशंसकों को थोड़ी उम्मीद और खुशी मिली है कि शायद ऐसे ही उन्हें कभी प्लेइंग XI में भी खेलने का मौका मिलेगा.

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट

ये भी पढ़ें- रोहित या गिल नहीं, बल्कि यह 5 खिलाड़ी भारत को जिताएंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का खिताब, एक तो बल्ले से उगल रहा है आग

team india india cricket team Sarfaraz Khan WTC Final WTC Final 2023