जय शाह ने ढूंढ निकाला IPL में फ्लॉप हो रहे सूर्यकुमार यादव का रिप्लेसमेंट, 9 साल बाद टीम इंडिया में मिलेगा मौका
Published - 12 Apr 2023, 10:26 AM

देश में आईपीएल का धमाकदेार प्रदर्शन जारी है. आईपीएल के तुरंत बाद भारतीय टीम WTC फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होगी जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है. मैच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. 7 से 11 जून तक चलने वाले इस मैच का दर्शक बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं.
दोनों देश ने अभी तक अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है. वहीं WTC का फाइनल को अपने नाम करने के लिए टीम इंडिया हर मुमकिन कोशिश करते हुए दिखाई देगी. वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) लगभग WTC के फाइनल से बाहर हो गए है. ऐसे में सूर्या की जगह बोर्ड ने एक धाकड़ रिप्लेसमेंट खोज लिया है.
आईपीएल में भी फ्लॉप हुए सूर्या
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में सूर्या (SuryaKumar Yadav) तीन मैच में पहली बॉल पर पवेलियन की राह लौट गए थे. दुनिया भर में उनके खराब प्रदर्शन की आलोचना हुई. लेकिन सूर्या वनडे सीरीज़ के बाद आईपीएल में भी अब तक निराशजनक प्रदर्शन करते नज़र आए हैं. फैंस उम्मीद लगा रहे थें कि आईपीएल में सूर्या का असली रंग देखने को मिलेगा. लेकिन उन्होंने अब तक कुल 3 मैच में 15 रन ही बनाया है. उनकी ख़राब फॉर्म को देखते हुए बोर्ड, WTC में उनकी जगह एक शानदार खिलाड़ी को मौका दे सकती है.
सरफराज़ खान को मिल सकता है मौका
इस सीज़न घरेलू क्रिकेट में अपना दमदार प्रदर्शन दिखाने वाले सरफराज़ खान को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. सरफराज़ खान ने इस सीज़न रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक भी जड़ा है. हालांकि फैंस उम्मीद लगा रहे थे कि सरफराज़ को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मौका मिल सकता था. लेकिन चयनकर्ताओं ने उनपर भरोसा नहीं दिखाया. लेकिन घरेलू सीज़न में गरजने के बाद सरफराज़ खान WTC फाइनल खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
शानदार है घरेलू क्रिकेट के आंकड़े
सरफराज़ खान के घरेलू आंकड़े पर नज़र डालें तो उन्होंने अब तक 37 मुकाबले में शानदार 3505 रन बनाया है. इस दौरान उनका औसत 79.65 का रहा है. सरफराज़ खान ने अपने करियर में 1 तिहरा शतक और 13 शतक जबकि 9 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. आईपीएल में भी सरफराज़ खान ने 48 मैच खेलते हुए 23.58 की औसत से 566 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट131.93 का रहा है. यदि आने वाले WTC फाइनल में सरफराज़ को मौका मिलता है तो वह अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मांकडिंग आउट पर आमने-सामने आए हर्षा-स्टोक्स, IPL में हो रही नियमों की अनदेखी के खिलाफ उठाई आवाज
Tagged:
Surykumar Yadav ICC WTC Final 2023 Sarfaraz Khan WTC Final