''इस दगाबाज को पाकिस्तान भेजो'', Sarfaraz Khan तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को दिया धोखा, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया की हालात पटली है. वहीं सरफाज खान (Sarfaraz Khan) भी पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए. जिसके बाद आग बबूला हुए फैंस....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
''इस दगाबाज को पाकिस्तान भेजो'', Sarfaraz Khan तीसरे टेस्ट टीम इंडिया को दिया धोखा, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस 

''इस दगाबाज को पाकिस्तान भेजो'', Sarfaraz Khan तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को दिया धोखा, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

Sarfaraz Khan: वानखेड़े में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड टीम इंडिया की हालात पतली कर दी है. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 227 रनों पर ही 7 विकेट गंवा दिए हैं. खबर लिखने तक अभी भारत पहली पारी में 8 रनों से पीछे हैं.

भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर किवी गेंदबाजों के सामने नाकाम साबित हुए हैं. मुश्किल परिस्थिति में टीम इंडिया के उभरते बल्लेबाज सरफाज खान (Sarfaraz Khan) अपना खाता भी नहीं खोल सके हैं. उनके आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी गुस्से में नजर आए और एक्स पर जमकर ट्रोल किया.

Sarfaraz Khan शून्य पर हुआ आउट 

Sarfaraz Khan शून्य पर हुआ आउट 

सरफाज खान (Sarfaraz Khan) को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया है. इस सीरीज में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे हैं. वानखेड़ में उनकी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 60 से ज्यादा की औसत हैं. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उनका बल्ला खामौश रहा. 

पहली पारी में 8वें स्थान पर बैटिंग के लिए सरफाज खान (Sarfaraz Khan) अपना खाता भी नहीं खोल सकते. ऐजाज पटेल के ओवर में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. हुआ कुछ था कि सरफ़राज को ऐजाज की गेंद पर टर्न एंड बाउंस दोनोंं मिला. ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद पड़कर और बाहर निकली, ग्लब्स को छुआ और कीपर ने कोई ग़लती नहीं की. जिसकी वजह से भारतीय बल्लेबाज को वापस लौटना पड़ा. उनकी इस खराब बल्लेबाज के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया. 

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिक्शन 

यह भी पढ़े: IPL 2025 ऑक्शन में इस भारतीय ऑल राउंडर पर होगी कुबेर की कृपा, धन वर्षा करने में नहीं हटेंगी फ्रेंचाइजियां, पिछली 3 पारी में ले चुका है 15 विकेट

IND vs NZ Sarfaraz Khan