IND vs BAN: कानपुर टेस्ट से 2 दिन पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, 3 धुरंधर खिलाड़ी हुए बाहर
IND vs BAN: कानपुर टेस्ट से 2 दिन पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, 3 धुरंधर खिलाड़ी हुए बाहर

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच जारी दो मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कानपुर में खेला जाएगा। 27 सितंबर से ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होगी। इस मैच को जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी सीरीज का शानदार अंत करना चाहेगी। लेकिन इसके शुरू होने से दो दिन पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। तीन धाकड़ खिलाड़ी IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। इस बात की जानकारी खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दी है।

IND vs BAN: कानपुर टेस्ट से 2 दिन पहले भारत को लगा झटका

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच का गवाह कानपुर का ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट पाने की रेस में अपना दावा मजबूत करना चाहेगी। लेकिन इससे पहले टीम की ताकत कम हो गई है।

बीसीसीआई ने तीन धाकड़ खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट से अचानक बाहर कर दिया है। दरअसल, जहां एक तरफ IND vs BAN टेस्ट मैच कानपुर में होने वाला है तो वहीं दूसरी तरफ ईरानी कप 2024 का आयोजन लखनऊ में होगा। 1 से 5 अक्टूबर तक भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जेडआर ईरानी कप खेला जाएगा।

 

इस टूर्नामेंट में आएंगे खेलते नजर

बीसीसीआई ने बीते दिन यानी 24 सितंबर को रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का ऐलान किया, जिसमें यश दयाल और ध्रुव जुरेल का नाम भी शामिल है। इसकी वजह से इन दोनों खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा। इनके अलावा सरफराज खान को भी यह टूर्नामेंट खेलना है।

वह रणजी ट्रॉफी 2023-24 चैंपियन मुंबई की टीम प्रतिनिधित्व करेंगे। हालांकि, अगर भारतीय टीम में किसी भी खिलाड़ी को चोट की समस्या का सामना करना पड़ा तो इन तीन खिलाड़ियों में से किसी एक को वापसी करनी होगी। बता दें कि चेन्नई टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल, सरफराज खान और यश दयाल प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए थे।

IND vs BAN पहले टेस्ट मैच में करना पड़ा था बेंच गर्म

इसलिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इन्हें घरेलू टूर्नामेंट खेलने के लिए रिलीज करने का फैसला लिया है। मालूम हो कि ईरानी कप में रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन की विजेता और शेष भारत टीम के बीच मुकाबला होता है। रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में अन्य राज्य की टीमों के खिलाड़ियों को चुना जाता है। आगामी ईरानी कप में इस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी रुतुराज गायकवाड़ के कंधों पर होगी, जबकि मुंबई की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: 18 साल के इस भारतीय खिलाड़ी ने क्रिकेट की पिच पर मचाया आतंक, 93 चौके-छक्के जड़ बना डाले 498 रन

यह भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test Match Weather Reportराहुल चाहर ने दिलीप ट्रॉफी 2024 में किया था शानदार प्रदर्शनगौतम गंभीर आए विराट कोहली तारीफ करते नजर