सरफराज खान की तूफानी फिफ्टी से बर्बाद हुआ इन 3 बल्लेबाजों का करियर, राहुल द्रविड़ का लाडला लिस्ट में शामिल

Published - 16 Feb 2024, 08:09 AM

Sarfaraz Khan की तूफानी फिफ्टी से बर्बाद हुआ इन 3 बल्लेबाजों का करियर, राहुल द्रविड़ का लाडला लिस्ट म...

Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट टीम से खेलने का सरफराज खान (Sarfaraz Khan)का सपना आखिरकार पूरा हो गया है. मध्यक्रम के इस धुरंधर बल्लेबाज को वर्षों के मेहनत का इनाम राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में मिला जब पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने उन्हें डेब्यू कैप सौंपी. सरफराज इस मौके की तलाश में थे. रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी की वजह से उनकी बल्लेबाजी थोड़ी देर से आई लेकिन जब वे बैटिंग कर रहे थे तो ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा था कि वे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहली पारी खेल रहे हैं.

मार्क वुड और जेम्स एंडरसन जैसे गेंदबाजों को उन्होंने मैदान के हर तरफ मारा. वे 66 गेंदों पर 62 रन बनाकर जडेजा की गलत कॉल की वजह से दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. सरफराज शायद अपनी पहली अंतराष्ट्रीय पारी में शतक से चूक गए लेकिन अपनी इस पारी से उन्होंने 3 खिलाड़ियों के लिए मुश्किल पैदा कर दी है. आईए जानते हैं कौन हैं वे 3 खिलाड़ी...

चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar pujara (7)
Cheteshwar pujara

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था. इसके बाद वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका नहीं दिया गया. इन तीनों सीरीज में जहां भारत की मध्यक्रम बल्लेबाजी असफल रही थी वहीं पुजारा रणजी ट्रॉफी खेलते हुए जमकर रन बना रहे थे.

इसलिए उन्हें उम्मीद थी कि लगातार फ्लॉप होते मध्यक्रम की वजह से उन्हें एक बार फिर से टीम इंडिया में जगह मिल सकती है लेकिन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपनी पहली पारी में जिस तरह की बल्लेबाजी की है उसने पुजारा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बता दें कि पुजारा जारी रणजी सीजन में 6 मैचों की 10 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 673 रन बना चुके हैं.

श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कुछ समय पहले तक भारतीय बल्लेबाजी खासकर मध्यक्रम में भविष्य के रुप में देखा जा रहा था. वनडे और टी 20 में तो उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में मुंबई के इस बल्लेबाज ने निराश किया है. डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले अय्यर पिछली 13 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में फ्लॉप रहे अय्यर को सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट मैचों से ड्रॉप कर दिया गया. उन्हीं की जगह पर तीसरे टेस्ट में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को जगह दी गई और उन्होंने 62 रन की शानदार पारी खेल न सिर्फ टीम में अपनी जगह पक्की की बल्कि श्रेयस के लिए टेस्ट टीम में वापसी के रास्ते मुश्किल कर दिए. बता दें कि अय्यर 14 टेस्ट में 37 की औसत से 811 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.

रजत पाटीदार

Rajat Patidar
Rajat Patidar

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों से जब विराट कोहली ने अपना नाम वापस लिया तो उनके विकल्प के रुप में टीम इंडिया में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को मौका दिया गया. उन्हें पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली लेकिन केएल राहुल के दूसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला.

उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में 32 और 9 रन बनाए. राजकोट टेस्ट की पहली पारी में भी वे सिर्फ 5 रन बना सके. जबकि इसी टेस्ट में डेब्यू कर रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 62 रन की पारी खेल दी. अब अगर चौथे टेस्ट में केएल राहुल प्लेइंग XI में वापस आते हैं तो रजत पाटीदार का बाहर होना तय है.

ये भी पढ़ें- अश्विन की इस हरकत से टीम इंडिया को हुआ तगड़ा नुकसान, अंपायर ने LIVE मैच में सुनाया फरमान, भारत की हार तय!

ये भी पढ़ें- सरफराज खान के पिता ने रोहित शर्मा से की खास अपील, तो कप्तान ने दिया ऐसा जवाब, VIDEO वायरल