68 रन की पारी भी नहीं बचा पाएगी KL Rahul का करियर, इस धाकड़ बल्लेबाज ने बैठे-बिठाए दे दी टेंशन

KL Rahul : बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. चेन्नई टेस्ट में उन्होंने बेहद खराब बल्लेबाजी की.

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Sarfaraz Khan  ,  Team India ,  New Zealand क्रिकेट टीम   ,   KL Rahul

KL Rahul: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. चेन्नई टेस्ट में उन्होंने बेहद खराब बल्लेबाजी की. लेकिन कानपुर टेस्ट में उन्होंने सबका दिल जीत लिया. उन्होंने टीम की जरूरत के मुताबिक बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली.

उन्होंने यह तूफानी पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. लेकिन उनकी 68 रनों की पारी भी उन्हें भविष्य में टीम इंडिया में जगह नहीं दिलाएगी. इसका कारण यह है कि घरेलू क्रिकेट में एक खिलाड़ी ने राहुल से बेहतर प्रदर्शन किया है. कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं

KL Rahul की बढ़ गई टेंशन 

मालूम हो कि बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए केएल राहुल (KL Rahul) और सरफराज खान के बीच प्रतिस्पर्धा थी. लेकिन टीम मैनेजमेंट राहुल के साथ चली गई और सरफराज को नजरअंदाज कर दिया. लेकिन अब सरफराज ने ऐसा प्रदर्शन दिखाया है कि कोई भी उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकता.

दरअसल ईरानी कप 2024 का मैच मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच लखनऊ में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन (3 अक्टूबर) मुंबई 537 रन पर ऑलआउट हो गई.  इस मैच में मुंबई के लिए सरफराज खान ने शानदार दोहरा शतक लगाया.

सरफराज खान ने दोहरा शतक लगाया

सरफराज 286 गेंदों पर 222 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 25 चौके और 4 छक्के लगाए. दिलचस्प बात ये है कि ये दोहरा शतक उस समय आया जब सरफराज को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था. आपको बता दें कि मुंबई के इस बल्लेबाज ने घरेलू 2022-2023 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया.

लेकिन शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई. उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul)  को मौका दिया गया. लेकिन अब जिस तरह से सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले प्रदर्शन किया. उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

सरफराज को क्यों नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह?

गौरतलब है कि भारत की टेस्ट टीम की बात करें तो फिलहाल सभी स्लॉट भरे हुए हैं. सलामी बल्लेबाज के तौर पर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल ने अपनी जगह पक्की कर ली है. तीसरे नंबर पर शुबमन गिल हैं, जिन्हें टीम इंडिया का भविष्य का सुपरस्टार खिलाड़ी माना जाता है और उन्हें हेड कोच गौतम गंभीर का भी समर्थन हासिल है.

 इसके बाद चौथे नंबर पर आते हैं विराट कोहली. पांचवां स्थान विकेटकीपर का पद है. छठे नंबर पर केएल राहुल (KL Rahul) प्लेइंग इलेवन में बने रहने के दावेदार हैं. लेकिन जिस तरह से सरफराज फॉर्म में हैं और जैसा प्रदर्शन उन्होंने दिखाया है, वह एक मौके के हकदार हैं.

ये भी पढ़ें : R Ashwin हुए रिटायर तो 24 घंटे में उनकी जगह ले लेगा ये खूंखार स्पिनर, ऑस्ट्रेलिया को दिन में दिखा चुका है तारे

team india kl rahul NEW ZEALAND cricket Sarfaraz Khan