टीम इंडिया के नियामित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कप्तानी का ज़िम्मा संभालते ही कई खिलाड़ियो को मौका दिया तो कई खिलाड़ी सिर्फ इंतेज़ार ही करते रह गए. घरेलू क्रिकेट में एक खिलाड़ी पिछले तीन साल से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह नहीं दी जा रही है.
फैंस ऐसा कयास लगा रहे हैं कि विराट कोहली अगर कप्तान होते तो शायद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका मिल जाता. लेकिन अब टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के हाथों में है इसलिए इस खिलाड़ी का चयन भारतीय टीम में नहीं हो पा रहा है.
इस बल्लेबाज़ को नहीं मिल रहा है मौका
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) हैं, जो लगातार तीन सालों से घरेलू क्रिकेट में भौकाल काट रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही थी कि उनका सिलेक्शन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए किया जाएगा. हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हं वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा नहीं बनाया है. अब ऐसा लग रहा है कि इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा की कप्तानी में मौका नहीं मिल पाएगा.
घरेलू सीज़न में शानदार आंकड़े
रणजी ट्रॉफी 2022-23 में सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) ने मुंबई की ओर से खेलते हुए कई सारे रिकॉर्ड को अपने नाम किया था. उन्होंने इस सीज़न 6 मैच की 9 पारियों में 556 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 92.66 की औसत के साथ रन बनाए हैं. उन्होंने 3 शतक को भी अपने नाम किया. हालांकि घरेलू सीज़न में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ किया गया. अब ऐसा लग रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के कप्तान रहते सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) को मौका मिलने की उम्मीदें काफी कम हैं.
ये दिग्गज भी उठा चुके हैं सवाल
जानकारी के लिए बता दें कि सरफराज़ खान के सिलेक्शन को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने भी सवाल खड़े किए थे. उन्होंने रणजी ट्रॉफी को बंद करने की भी बात कही थी. उन्होंने कहा "अगर रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी सरफराज़ खान का चयन नहीं हो पा रहा है तो इसे बंद कर देना चाहिए".
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 5 खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार बने मैन ऑफ द मैच, नंबर-3 पर चौंकाने वाला नाम