फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, सरफराज खान को अचानक मिली WTC फाइनल में जगह, पीछे हटे केएल राहुल!
Published - 05 May 2023, 07:28 AM

Table of Contents
WTC फाइनल: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के पहले टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है. जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर इंजरी की वजह से पहले से ही बाहर थे. ताजा रिपोर्टों के मुताबिक सलामी बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul) भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा नहीं होंगे. के एल राहुल को आईपीएल में बैंगलोर के साथ मैच के दौरान चोट लगी थी जो काफी गंभीर है और इसी वजह से वे IPL 2023 के साथ ही WTC फाइनल (WTC Final 2023) से भी बाहर हो गए हैं. राहुल (KL Rahul) को फाइनल मुकाबले में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज देखा जा रहा था लेकिन अब उनके बाहर होने के बाद टीम इंडिया उनके विकल्प के रुप में एक युवा बल्लेबाज को मौका दे सकती है.
WTC फाइनल में खुलेगी सरफराज खान की किस्मत
केएल राहुल (KL Rahul) की इंजरी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के लिए वरदान साबित होगा सकती है. रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई सरफराज खान को टीम इंडिया में केएल राहुल के विकल्प के रुप में शामिल कर सकती है. सरफराज खान मध्यक्रम के धुरंधर बल्लेबाज हैं और उनके होने से भारतीय मीडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी.
स्टैंड बाई खिलाड़ी के रुप में शामिल
बता दें कि WTC Final के लिए घोषित टीम के साथ साथ बीसीसीआई ने 5 स्टैंड बाई खिलाड़ियों की घोषणा भी की थी. इन 5 खिलाड़ियों में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का नाम भी शामिल है. अन्य 4 खिलाड़ियों में ऋुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, ईशान किशन और नवदीप सैनी शामिल हैं.
रणजी ट्रॉफी में टॉप स्कोरर रहे हैं
सरफराज (Sarfaraz Khan) का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन पिछले कई सालों से बेहतरीन रहा है. उन्होंने डोमेस्टिक में अपने प्रदर्शन के बलबूते महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमेन के रिक़ॉर्ड को चुनौती दी है. बात पिछले रणजी सीजन की करें तो सरफराज खान 2022-2023 रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. 25 साल के सरफराज खान ने बीते रणजी सीजन में 122.75 की औसत से 982 रन बनाए थे जो किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी से ज्यादा था. उनका सर्वाधिक स्कोर 275 रहा था.
ये भी पढ़ें- विराट का नाम सुनते ही गंभीर को हुई जलन! फैंस ने लगाए कोहली-कोहली के नारे, तो गौतम ने दे डाली गाली, VIDEO हुआ वायरल
Tagged:
WTC Final 2023 kl rahul Sarfaraz Khan WTC Final team india india cricket team