Sarfaraz Khan: मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय टीम में डेब्यू का मौका मिल गया. सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट से अपने अंतराष्ट्रीय करियर का आगाज किया. अपनी पहली पारी में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने बेहतरीन 62 रन बनाए. उनकी इस पारी के बाद माना जा रहा है कि टेस्ट क्रिकेट में उन्हें भविष्य में काफी मौके मिलेंगे लेकिन तीन ऐसी वजहें हैं जो उनके करियर को शुरुआती चरण में ही समाप्त कर सकती हैं.
खराब फिटनेस बन सकती है करियर में ग्रहण
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने लंबे समय से अपने खेल पर मेहनत की है और घरेलू क्रिकेट में हजारों रन बनाए हैं लेकिन जितनी मेहनत उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर की है उतनी अपनी फिटनेस पर नहीं की है. राजकोट टेस्ट की प्लेइंग XI में शामिल जिन भारतीय खिलाड़ियों का फिटनेस कमजोर हैं उनमे सरफराज का नाम शीर्ष पर है. भारतीय टीम में खेल के साथ श्रेष्ठ फिटनेस को प्राथमिकता दी जाती है. ऐसे में अगर सरफराज ने अपनी फिटनेस पर काम नहीं किया तो टीम से उनकी छुट्टी हो सकती है.
सीनियर खिलाड़ियों की वापसी
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को राजकोट टेस्ट की प्लेइंग XI में तब मौका मिला जब विराट कोहली टीम में नहीं हैं, केएल राहुल इंजर्ड हैं और श्रेयस अय्यर ड्रॉप हैं. अगर ये तीन खिलाड़ी टीम में वापसी करते हैं तो सरफराज के लिए टीम में अपनी जगह सुरक्षित बनाए रखना काफी मुश्किल हो जाएगा और उन्हें फिर से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए रोहित और विराट जैसे खिलाड़ियों के संन्यास का इंतजार करना पड़ सकता है.
राजनीति की वजह से बाहर हो सकते हैं Sarfaraz Khan
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को लगातार कई सीजन में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद काफी देर से डेब्यू का मौका दिया गया जबकि उनसे जूनियर और मुंबई के साथी यशस्वी जायसवाल को पहले मौका दिया गया. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में लंबे समय तक बरकरार रखना.
रजत पाटीदार को उनसे पहले मौका दिया गया. ये इशारा है कि सरफराज को टीम में एंट्री के लिए प्रदर्शन के साथ साथ राजनीति का भी सामना करना पड़ा है. अगर फिर किसी राजनीति की वजह से वे टीम से बाहर होते हैं तो उनकी टीम में वापसी काफी मुश्किल हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- अश्विन की इस हरकत से टीम इंडिया को हुआ तगड़ा नुकसान, अंपायर ने LIVE मैच में सुनाया फरमान, भारत की हार तय!
ये भी पढ़ें- सरफराज खान के पिता ने रोहित शर्मा से की खास अपील, तो कप्तान ने दिया ऐसा जवाब, VIDEO वायरल